सोशल मीडिया काफी सारे मजेदार वीडियोस वायरल होते रहते है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक समोसे वाले का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी ज्यादा बार लोग देख चुके है। इस वीडियो में समोसे भेचने वाले का अनोखा तरीका लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो को देखने वालो की हसी ही नहीं रुक रही है इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मंचा रखा है।
सोशल मीडिया पर कितने ही वीडियोस देखने को मिलते है कुछ को देखकर हसी नहीं रूकती तो किसी को देखकर हम इमोशनल हो जाते है। तो किसी को देखकर हमारा विश्वास करना संभव नहीं होता। समोसे वाले के इस वीडियो में जिस तरह समोसे बेच रहा है उसे देखकर लोग दंग रह गए। इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद आप भी कह उठेंगे- ‘भाई एक प्लेट मेरे लिए भी लगा देना’।
आज कल हर कोई कुछ अलग करना चाहता है, जिससे लोगों का ध्यान उन पर जाए। कई सब्जी वाले काफी अलग अंदाज में सब्जी बेचते नजर आते हैं। किसी के खाना बनाने का अंदाज काफी निराला होता है। इतना ही नहीं कुछ लोग इसके जरिए कस्टमर्स को आकर्षित करने में कामयाब भी हो जाते हैं। अब जरा इस समोसेवाले को ही देख लीजिए किस तरह मजेदार अंदाज में यह समोसा बेच रहा है।
बाइक पर बैठा समोसे वाला कहता है, “गलमा गलम समोसा आ गये भैय्या समोसा गलम, आलूबड़ा गलम, मिर्ची भजिया गलम गलमा गलम गलमा गलम…. मोटू-पतलू वाले समोसे ले लो, पालीवाल भईया लेकर आया गलमा-गलम समोसे।”
View this post on Instagram
शख्स जिस तरह से समोसे बेच रहा है उसे देखकर आपको हंसी भी आ रही होगी। साथ ही सोच रहे होंगे क्या मार्केटिंग स्किल है? लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘giedde’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस मजेदार वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूजर्स वीडियो पर चटकदार कमेंट भी कर रहे हैं।