जब सैफ ने अमृता को पराए मर्द के कमरे में धकेल दिया – जानिए फिर क्या हुआ था

Saif and Amrita News

आप सब जानते है की बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ ने करीना कपूर से पहले अमृता सिंह से शादी की थी। आपको बता दे की अमृता सिंह से सैफ ने शादी 1991 में की थी जब इन दोनों की शादी हुई थी तब अमृता बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस थी पर सैफ उस समय बॉलीवुड में एक एक्टर के रूप में नहीं आये थे।

अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थी, इन दोनों की शादी के बाद कई तरह की बाते लोग करते थे क्योकि ये दोनों अलग अलग धर्म के थे और इनके बिच उम्र का फासला ज्यादा था। पर शादी के 13 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए, जब तक इन दोनों के दो बच्चे भी थे। इन दोनों की बेटी सारा तो बॉलीवुड में काम भी करते नजर आयी है और इनका बीटा इब्राहिम है।

Saif And Amrita News

अब यह दोनों बच्चे अपनी माँ अमृता के साथ रहते है और दोनों का ही अपने पिता सैफ से अच्छा रिश्ता है। आज हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में बेटी सारा ने अपने माता पिता से जुड़े किस्से शेयर किये है जिसमे उनकी माँ गोली खाने से बच गयी थी। सारा अली खान हाल ही में ‘Feet Up With The Stars’ के दूसरे सीजन में नज़र आईं थी जिसमे उन्होंने यह किस्सा शेयर किया है।

Saif And Amrita News

उन्होंने बताया की “मेरे माता पिता की शादी हुई थी तब उन्होंने अपने चेहरे पर बूट पोलिश लगाकर अपने कॉमन फ्रेंड नीलू मर्चेंट को डराने की कोशिश की थी, तब मेरे पिता ने दरवाजा खोल माँ को अंदर धक्का दे दिया और दरवाजा बंद कर दिया। मिली जानकारी से पता चला की उस समय नीलू अपने पति के साथ अंदर सो रही थी जिसके बाद अमृता काफी डर गयी”।

Saif And Amrita News

जब नीलू के पति को कमरे से चीखने की आवाज आयी तो उन्होंने अपनी बन्दुक निकाल अमृता पर तान दी। फिर सारा ने बताया की मेरी माँ ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठा कर बोला गोली मत चलाना में “डिग्गी” (जो उनका निकनेम है) हूँ। तब अमृता गोली खाने से बच गयी। अमृता ने तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की पर सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top