आज हम आपसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherji) के बारे में बात कर रहे है, यह अपने वेडिंग कलेक्शन और ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स को लेकर जानी जाती है। ऐसा कहा जाता है की हर दुल्हन का सपना होता है की वह सब्यसाची का ही लहंगा पहने। आपको बता दे की बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहन चुकी है।
सब्यसाची उन डिजाइनर्स में से एक है जो नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते है पर इस बार के उनके नए कलेक्शन से वह लोगो के निशाने पर आगये है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर उनके नए जूलरी कलेक्शन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, इन्होने इनका नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है।
इनके इस नए कलेक्शन की जूलरिस को पहन कर कई मॉडल्स ने फोटो शूट करवाया है, इसी के चलते अंडरगारमेंटस के साथ मंगलसूत्र पहने एक मॉडल की तस्वीर सामने आरही है। आप देख सकते है इस मॉडल ने फोटो में काली ब्रा पहन रखी है साथ ही माथे पर बिंदी और गले में दो मंगलसूत्र पहने कैमरा के सामने पोज दिए है।
उसी के साथ फोटो में महिला संग दिख रहा आदमी शर्टलेस होकर पोज दे रहा है। अंडरगारमेंट्स में इस महिला मॉडल को मंगलसूत्र के विज्ञापन को करता देख लोग ग़ुस्सा हो रहे है और इस विज्ञापन के लिए लोग सब्यसाची को जमकर ट्रोल कर रहे है। लोगो का कहना है की सब्यसाची से इस तरह की उम्मीद नहीं थी, एक यूज़र ने लिखा “एक पल के लिए लगा कि जैसे ये नए अंडरगारमेंट्स का एड है, फिर पता चला कि इसमें जो अभूषण की बात की जा रही है।”