उड़ गई राज कुंद्रा की धज्जियाँ, पीड़िता बोली तीन लोगों ने एक साथ मेरे संग फिजिकल रिलेशन बनाए

Raj kundra

आज हम इस आर्टिकल में राज कुंद्रा से जुडी कुछ बाते बताने जा रहे है। दरअसल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और रोवा खान जमकर राज कुंद्रा का सपोर्ट कर रही है और वह राज कुंद्रा के पक्ष में बयान भी दे रही है, ऐसे में अब इन दोनों एक्ट्रेस की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। क्योकि इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने दो पीड़िताओं के बयान दर्ज किये है।

Raj Kundra

पुलिस के जारी किये गए इन बयानों के अनुसार गहना वशिष्ठ और रोवा खान दोनों जबरजस्ती लड़कियों से गलत काम करवाती थी। यह दो पीडिताए वह है जो अश्लील फिल्म मामले का शिकार हुई है। इन पीड़िताओं का कहना है की गहना वशिष्ठ और रोवा खान इन्हे धमकाती थी और अश्लील वीडियो शूट करवाती थी। उन्होंने कहा की हमसे मड आईलेंड के एक बंगले पर शूटिंग करवाई गयी।

raj kundra gehana vasisth case

पीड़िता ने बताया की साल 2018 में वह एक रौनक नाम के कास्टिंग डायरेक्टर से मिली, जिसने मुझे रोवा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम दिलवाया। रौनक ने मुझे मलाड में मिलने बुलाया और उसके साथ कार में रोवा भी थी, दोनों मुझे मड आईलेंड में एक बंगले पर ले गए और उसके बाद रोवा ने मुझे 25000 रुपये का ऑफर दिया और एक स्क्रिप्ट और बोल्ड ड्रेस पहनने को कहा। पर मैंने उस स्क्रिप्ट को देख कर मना कर दिया।

Gehana Vasisth

रोवा ने मुझे यहाँ तक कहा की हीरोइन बनने से पहले ऐसे ही काम करने पड़ते है और लिड एक्टर भानु ने भी मुझे कहा की ये काम करने में कोई हर्ज नहीं है। जिसके बाद आधा शूट होने के बाद मुझे न्यूड सिन करने को कहा गया और मैंने मना कर दिया। जिस बात पर रोवा ने ग़ुस्सा करते हुए मुझे डराया। रोवा ने कहा अगर मैंने उसकी बात नहीं सुनी तो वह मेरे खिलाफ केस करेगी।

रोवा ने धमकाते हुए कहा की नुकसान होगा तो पैसे भी भरने पड़ेंगे और फ़ीस भी नहीं मिलेगी और इस डर से मैंने न्यूड सिन कर लिया। एक और पीड़िता ने गहना वशिष्ठ पर आरोप लगाए है की उन्होंने उसे मड आईलेंड पर एक वेबसेरीज की शूटिंग के लिए बुलाया और कहा की वेब सीरीज राजा रानी और तीन बोनो पर बेस्ड है। फिर शूटिंग के दौरान मुझे एक कमरे में ले जाया गया और तीन लोगो ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाये।

rova

उसके बाद गहना ने मुझे कपड़े दिए और फिर से शूटिंग पर जाने को कहा लेकिन मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे डराते हुए कहा की शूटिंग का जो भी नुकसान होगा वो तुम्हे देना पड़ेगा जिसके डर से मैंने शूटिंग की, फिर वहाँ एक और लड़का आया और उसने मेरे साथ जबरजस्ती की। उस पीड़िता ने बताया की मात्र 10000 रुपये का ऑफर देकर इन्होने मुझे फसाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top