टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) जिन्हे हम रोबोट बहु के नाम से जानते है। एक बार फिर से टीवी पर आने वाले शो बिग बॉस ओटीटी में नज़र आने वाली है। रिद्धिमा इसके पहले “बहु हमारी रजनीकांत” सीरियल जो की लाइफ ओके पर आता था उसमे आयी थी। अब रिद्धिमा पंडित बिग बॉस ओटीटी की नई कंफर्म सदस्य हैं। जीत का हौसला लेकर बिग बॉस ओटीटी में आईं रिद्धिमा पंडित अभी से खुद को शो का विनर मानती हैं।
टेलीविज़न इंडस्ट्रीज में काफी आगे नाम करने के बाद रिद्धिमा अब बिग्ग बॉस ओटी टी में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। रिद्धिमा पंडित का नाम काफी समय से बिग्ग बॉस ओटी टी लिये चर्चा में था जो अब कन्फर्म हो चूका है। लाइफ ओके के सीरियल “बहु हमारी रजनीकांत” में आने के बाद रिद्धिम “खतरों के खिलाडी” में आयी और सेकंड विजेता रही। इसके बाद ये ‘खतरा खतरा खतरा’ का भी हिस्सा रह चुकी है।