आप जानते ही फिल्मे समाज का आइना होती है पर उन्हें सेंसर बोर्ड नाम के ऐसे मापदंड से गुजरना पड़ता है जो यह डिसाइड करता है की फिल्म किस तरह के दर्शक वर्ग के देखने लायक है। हम आपको बता दे की हर देश का अपना सेंसर बोर्ड होता है जो फिल्मो को रिलीज करने से पहले देखकर एनालाइज़ करता है।
फिल्म की कहानी को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब लाने के लिए मेकर्स हर सीन को जीवंत करने की कोशिश करते हैं। इसलिए वह सिन फिर मर्डर का हो या रे’प का मेकर्स पूरी तरह कोशिश करते है उसे ज्यादा से ज्यादा असली दिखाया जा सके पर कई बार आर्टिस्टिक होने की कोशिश में फिल्ममेकर्स उस लाइन को क्रॉस कर जाते हैं जिसे सेंसर बोर्ड तय करते हैं।
आप जानते है की दुनिया का सबसे भयानक रे’प सिन किस फिल्म का है, तो चलिए हम आपको बताते है। बात करे फिल्म ‘इर्रिवर्सेबल’ तो इस फिल्म में बलात्कार के सिन को इतनी ज्यादा वहशत और दरिंदगी से दिखाया गया है की सेंसर बोर्ड को इसे बैन करना पड़ा था। कम ही लोग हॉलीवुड की इस फिल्म के बारे में इस फैक्ट को जानते हैं कि इसमें 11 मिनट लंबा रे’प सीन दिखाया गया था जो कि दिमाग हिला देता है।