“52 गज का दामन” की सिंगर रेणुका पंवार ने सूट-बूट में किया डांस, वीडियो देख फैन्स बोले- बेमिसाल

Renuka Panwar 52 ganj dance

52 गज दामन रेणुका पवार (Renuka Panwar) के हरियाणवी सोंग्स ने किया धमाल मचाया हीथेंस को भी नाचने पर मजबूर कर दिया उनका यह गाना सोशल मीडिया पर इतना फेमस हुआ कि लोगों के मुंह से आज भी यह गाना निकल जाए तो वह लोग वही नाचने लग जाते हैं। वैसे उनके सूट बूट और पहनावे पर यह वीडियो क्या वायरल हो रही है।

रेणुका पवार का डांस वीडियो हुआ वायरल मचा रहा धमाल नई दिल्ली हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी बन चुकी है। 52 गज का दामन रेणुका पवार के हरियाणवी सॉन्ग ने फैंस के दिल पर क्या जादू किया वह आज इतनी फेमस हो गई है। रेणुका पवार हर बार एक के बाद एक सुपरहिट सोंग्स को परफॉर्मेंस दे रही है। और यही नहीं बल्कि वह अपना सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करती हैं। जिसमें उन्होंने सूट-बूट पहन कर डांस करती दिखी है। रेणुका पवार के इस वीडियो उन लोगों ने काफी हद तक पसंद किया है। और लाइक और कमेंट भी किया है।

हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार इस वीडियो में सूट सूट पहनकर दिल डूबा सॉन्ग पर क्या डांस किया और अपना जलवा भी दिखाती नजर आ रही है। इस वीडियो में उनका सुपरहिट अंदाज सब फ्रेंड्स का मन मोह लिया लोगों ने उनकी डांस क्या जमकर तारीफ की और कमेंट और जमकर कमेंट भी किए हम बता दें कि रेणुका पवार उत्तर प्रदेश के बागपत के छोटे गांव से है। अपनी आवाज से उन्होंने 18 साल की उम्र मैं ही लोगों पर अपना जलवा दिखाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Panwar (@renukapanwar)

उनके फैंस उनको हरियाणवी क्वीन भी कहते हैं रेणुका पवार ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। रेणुका पवार का 52 गज का दामन सॉन्ग यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कम से कम अरबों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बात पर लाइक तो बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top