रेखा बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्होने कई फिल्मो में काम किया है, यह 66 वर्ष की उम्र में भी बहुत खूबसूरत लगती है, उनकी खूबसूरती को आज भी कोई अभिनेत्री मुकाबला नहीं कर पायी है। जैसे उन्होंने बुढ़ापे को मात दे दी है। उन्हें फ़िल्मी दुनिया की एवरग्रीन ब्यूटी भी कहा जाता है। आज रेखा के पास सब कुछ है, नाम, पैसा और हुस्न लेकिन फिर भी उन्हें अपने जीवन में पति का सुख नहीं मिल सका।
रेखा हमेशा किसी ना किसी तरह से चर्चा में रहती है, वह अपने बोल्ड विचारों को लेकर भी खुलकर बात करती है। बीते जमाने में उन्होंने ऐसे ऐसे बयान दिए हैं जिन्हें सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। रेखा के जीवन में कई मर्द आए और चले गए। लेकिन इसे महज इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि वे अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई।
रेखा के द्वारा दिए गए बयान में मर्दों से S*X और शादी के पहले शारीरिक संबंध तब बहुत सुर्खियों का हिस्सा बने थे। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पहले जिंदगानी’ में रेखा से जुड़े कई अनसुने किस्से लिखे गए हैं। जिसमे उनके बारे में कई ऐसी बाते लिखी है जो किसी को नहीं पता थी। एक इंटरव्यू में रेखा ने पत्रकार से कहा था कि ‘आप एक मर्द के करीब, बेहद करीब नहीं आ सकते यदि आप उसके साथ सेक्स नहीं करते।‘
रेखा का इस तरह का बोल्ड बयान होने के बावजूद इसे अब एक इत्तेफाक ही समझा जाए कि वे अभी तक गर्भवती नहीं हुई। उन्होने शादी के पहले S*x को लेकर भी एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया था। जिसमे कहा था ‘शादी से पहले S*X बेहद नेचरल है। और ऐसे लोग बहुत पाखंडी हैं जो कहते है की लड़की को सिर्फ अपनी सुहागरात पर सबसे पहले S*x करना चाहिए।
आपको बता दे की इस तरह के बयान से रेखा को निजी जिंदगी में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जैसे ‘रेखा- कैसी पहले जिंदगानी किताब में बताया गया है कि जब रेखा विनोद मेहरा से शादी रचा उनकी माँ कमला मेहरा के पास गई थी तो उन्होंने एक्ट्रेस को गेट से ही चप्पल दिखा भगा दिया था। किताब में बताया गया की उनकी माँ को रेखा को स्वीकार न करने की वजह एक्ट्रेस के ऐसे बयान भी थे।