जब भी हिंदी फिल्मो में बोल्ड कंटेंट की बात होती है तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्मो का नाम सबसे पहले आता है और बात करे एक्ट्रेस की तो सबसे पहले मल्लिका शेरावत से बिपाशा बासु जैसी एक्ट्रेसों का नाम सबसे पहले आता है। दोनों ही एक्ट्रेस बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती है।
पर आप यह बात नहीं जानते होंगे आज से 25 साल पहले आई मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र सबपर भारी है। आपको बता दे इस फिल्म में रेखा ने एक्टिंग की थी और उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी। इस फिल्म में रेखा कामसूत्र को समझाने वाली एक टीचर के रोल में थी।
आपको बता दे इनकी यह फिल्म “कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव” फरवरी 1996 में पर्दे पर आई थी। कमाई के हिसाब से यह फिल्म सफल रही थी और इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दर्शाया गया था। पर इस फिल्म के सीन पर काफी हंगामा हुआ था।
इस फिल्म में रेखा ने रास देवी का किरदार निभाया था जो एक टीचर थी। रेखा एक बड़ी एक्ट्रेस थी जिस वजह से लोगो ने इनके इस किरदार पर सवाल उठाये थे। रेखा को इस फिल्म में देख कर सब दंग रह गए थे कई लोगो ने इन पर कमेंट भी किये पर रेखा जानती थी की उनका रोल दमदार है।