आज से 25 साल पहले रेखा ने कामसूत्र फिल्म में दिए थे गजब के बोल्ड सीन, ऐसे समझाती थी कामसूत्र

Rekha Kamasutra seen

जब भी हिंदी फिल्मो में बोल्ड कंटेंट की बात होती है तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्मो का नाम सबसे पहले आता है और बात करे एक्ट्रेस की तो सबसे पहले मल्लिका शेरावत से बिपाशा बासु जैसी एक्ट्रेसों का नाम सबसे पहले आता है। दोनों ही एक्ट्रेस बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती है।

Rekha

पर आप यह बात नहीं जानते होंगे आज से 25 साल पहले आई मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र सबपर भारी है। आपको बता दे इस फिल्म में रेखा ने एक्टिंग की थी और उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी। इस फिल्म में रेखा कामसूत्र को समझाने वाली एक टीचर के रोल में थी।

Rekha in kamasutra

आपको बता दे इनकी यह फिल्म “कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव” फरवरी 1996 में पर्दे पर आई थी। कमाई के हिसाब से यह फिल्म सफल रही थी और इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दर्शाया गया था। पर इस फिल्म के सीन पर काफी हंगामा हुआ था।

Rekha in kamasutra Seen

इस फिल्म में रेखा ने रास देवी का किरदार निभाया था जो एक टीचर थी। रेखा एक बड़ी एक्ट्रेस थी जिस वजह से लोगो ने इनके इस किरदार पर सवाल उठाये थे। रेखा को इस फिल्म में देख कर सब दंग रह गए थे कई लोगो ने इन पर कमेंट भी किये पर रेखा जानती थी की उनका रोल दमदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top