आप भी जानते है जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे फैशन में भी काफी बदलाव आया है, पहले के जमाने में लोगो का पहनावा काफी अलग था और आज के समय में वही पुरानी ड्रेसेस वापस ट्रेंड में आ रही है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो पहले से लेकर अब तक कॉमन है।
यह है महिलाओं की ब्रा के आगे बना बो, आखिर यह क्यों बना रहता है और इसकी क्या जरूरत है। इस बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते है, हम आपको बताने जा रहे है की इन दिनों सोशल मीडिया साइट क्वोरा पर ब्रा की खूब चर्चा की जा रही है। यहां पर एक शख्स ने पूछा कि आखिर कौन जानता है की ब्रा के आगे बो क्यों बनी होती है।
इसकी क्या जरूरत होती है और इसका क्या काम होता है और उसका कहना है की अगर यह सिर्फ डिज़ाइन के लिए बना होता है तो दुनिया में हर ब्रा एक ही डिज़ाइन का क्यों होता। आज हम आपको इस बो के पीछे का इतिहास बताते है, पहले लोग समझते थे की ये बो ब्रा की सुंदरता बढ़ाता है पर अब इसका असली कारण पता चला है।
एक शख्स ने क्वोरा पर यह सवाल पूछा की आखिर ब्रा में रिबन क्यों लगा होता है, इस सवाल के बाद कई लोगो ने इसका जवाब दिया है। जवाब देते हुए एक यूज़र ने लिखा, पहले के समय में महिलाये कोर्सेट पहनती थी जिसका इस्तमाल बॉडी को टाइट करने के लिए किया जाता था और उस कोर्सेट का हिस्सा आगे की तरफ से बो की तरह बांधा जाता था।
पर अब कोर्सेट का चल खत्म होगया है इसलिए उसी की याद में ये बो बनाया जाता है। बस सिर्फ ब्रा में ही नहीं बल्कि महिलाओं के अंडरवीअर में भी इसी तरह के बो बने होते है। एक यूज़र ने लिखा, की पहले के समय में लोग बो की वजह से पेंटी का सीधा उल्टा समझते थे और इसकी वजह से लोग जल्दी में आसानी से पेंटी पहन लेते थे।