9 साल पहले किया था Randeep Hooda ने Sunny Leone के साथ काम, बोल्ड फोटो की शेयर

randeep hooda

आज हम आपसे इस आर्टिकल से रणदीप हुड्डा के बारे में बात करने जा रहे है। यह एक बॉलीवुड एक्टर है और यह बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। इन्होने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए है। एक समय वो भी था जब वह एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ फिल्म जिस्म 2 में नजर आये थे। फिल्म में उन्होंने कई सुपर बोल्ड सीन दिए थे।

Randeep hooda

और आज उन्होंने फिल्म की एनिवर्सरी पर उसे याद किया है। इस फिल्म को 9 साल हो चुके है और इस फिल्म में रणदीप ने सनी के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे। जिससे सारे फैंस की दिलो की धड़कन तेज़ हो गयी थी।

Randeep hooda

रणदीप ने फिल्म की एनिवर्सरी पर सनी के साथ की एक सुपर बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में सनी लियोनी पिंक कलर की बिकनी में नजर आरही है और खुले बालो में सनी काफी हॉट लग रही है और साथ ही रणदीप हुड्डा भी इस फोटो में काफी सेंसेश्नॉल लग रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

इस फोटो को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा है की 9 सावन पहले जिस्म 2. कुछ ही घंटो में ये फोटो पर काफी लाइक कमैंट्स आचुके है। यहाँ तक कमेंट सेक्शन में रणदीप के कई हरियाणवी फैंस ने भी कमेंट किया है। एक यूज़र ने लिखा एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘डट जा मानस. कुछ नी धरा इन बातां में’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top