आप सब जानते है राम गोपाल वर्मा का नाम उन बॉलीवुड निर्देशकों की लिस्ट में आता है तो अक्सर अपनी लीग से हटकर फिल्म बनाते है। ये तो फिल्मो की बात इसके अलावा भी राम गोपाल वर्मा जी सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी को लेकर चर्चा में रहते है। आज हम आपको बताने जा रहे है की राम गोपाल के नाम से एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है।
आप देख सकते है इस वीडियो में एक सक्श एक महिला के साथ डांस करते नजर आरहा है और वह इंसान काफी पैशन के साथ डांस कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस बात का दावा कर रहे है की इस वीडियो में डांस करता इंसान राम गोपाल वर्मा है।
जब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो कुछ समय बाद राम गोपाल वर्मा ने खुद ट्वीट कर इस वीडियो की सच्चाई बताई। उन्होंने एक सोशल मीडिया यूज़र के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा “सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, मैं बालाजी, गणपति, यीशू सहित कई अन्य की कसम खाता हूं, ये मैं नहीं हूं।”
Never knew your hidden talent 😂😂 pic.twitter.com/2IXCKITK67
— विवेक शर्मा (Vivek Sharma) (@MainVivekSharma) August 21, 2021
आपको बता दे की इनकी फिल्मो को हमेशा लीग से हटकर माना जाता है और बात करे इनके करियर की तो इनकी लिस्ट में भूत, सत्या, डरना मना है, सरकार, रंगीली सरकार, एक हसीना थी और रक्त चरित्र जैसी कई फिल्मे शामिल है।