राम गोपाल वर्मा की एक्ट्रेस के साथ एक और वीडियो हुई वायरल – बाँहों में बाहें डाल थिरकने दिखे।

Ram Gopal Varma dance with actress

आज हम आपसे बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के बारे में बात करने जा रहे है इनका विवादों से पुराना नाता रहा है और अब इनका एक डांस वीडियो काफी चर्चा में चल रहा है। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सामने आया है और उस वीडियो में राम गोपाल वर्मा इनाया सुल्ताना नाम की एक एक्ट्रेस के साथ बेसुध तरिके से डांस करते नजर आये है।

ram gopal varma

इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे सोशल मीडिया यूज़र्स इन्हे ट्रोल कर रहे है और इनकी आलोचना कर रहे है। यह डांस वीडियो उसी पार्टी है जिसमें वह पहले वीडियो में डांस करते दिखाई दे रहे थे। दूसरे डांस वीडियो को इनाया सुल्ताना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। उनका यह अकाउंट आधिकारिक नहीं है।

ram gopal varma viral video

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यह पुष्टि भी की है की वीडियो में उनके डांस पार्टनर राम गोपाल वर्मा है। ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए इनाया सुल्ताना ने लिखा है की “मैं आधिकारिक तौर पर अपने और राम गोपाल वर्मा का वीडियो शेयर करती हूं।” दूसरी तरफ इस वीडियो पर राम गोपाल वर्मा ने सफाई देते हुए कहा की इस वीडियो में, में नहीं हूँ।

उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, “मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस वीडियो में दिख रहा वह शख्स मैं नहीं है। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की कसम खाता हूं।” और फिर उन्होंने अपने ट्विटर से इनाया सुल्ताना के साथ सेल्फी शेयर की और लिखा “वायरल वीडियो में डांसिंग पार्टनर ब्यूटीफुल इनाया सुल्ताना के साथ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top