आप जानते ही है की बिग बॉस का 15 वा सीजन फिनाले की और बढ़ रहा है और इसी के चलते टिकट टू फिनाले टास्क जितने के लिए हर कंटेस्टेंट अपनी जी जान लगा रहा है और पिछले एपिसोड में संचालक राखी ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था। आपको बता दे की हर राउंड में अपनी दोस्त देवोलिना भट्टाचार्जी को चीटिंग से जिताने के लिए राखी सावंत को खूब खरी खोटी सुनना पड़ी।
इसी के चलते राखी के इस संचालन की वजह से शमिता शेट्टी ने अपना आपा खो दिया, इन दोनों की लड़ाई के दौरान शमिता और राखी दोनों एक दूसरे के पास आये और शमिता राखी को बार बार पीछे हटने को कहती है उसके नहीं मानने पर शमिता राखी को जोर से धक्का मार देती है और जिसके बाद राखी सावंत रोने लगती है।
राखी ने यह दावा किया की शमिता ने उनके ब्रेस्ट पर जोर से धक्का मारा, दूसरी तरफ शमिता का अखना है की उन्होंने राखी के ब्रेस्ट पर पुश नहीं किया बल्कि उनके शोल्डर पर हिट किया था। इस मामले में तेजस्वी शमिता को राखी से माफ़ी मांगने को कहती है जिसके लिए शमिता राजी नहीं है।
जिसके बाद देवोलिना और तेजस्वी से बात करते हुए राखी कहती है की उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है और शमिता ने उनके चेस्ट पर पुश किया। राखी ने आगे कहा की बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उन्हें कुछ सर्जरी करानी पड़ी थीं और उन्होंने यह भी बताया की उम्र बढ़ने के साथ उनकी सर्जरी में पोज का इशू हो जाता है जिस वजह से उन्हें हेल्थ इशू भी हो सकता है।
अब राखी को इस तरह रोता देख फैंस उसके सपोर्ट में आगये है और सोशल मीडिया पर लोग राखी को ट्रोल कर रहे है। राखी ने यह भी बताया की दर्द नहीं हो रहा लेकिन यह डैमेज हो जाता है और मेरा कश्मीर में एक्सीडेंट हो चूक है। उसने बताया की इसके अंदर जो कोलेजन का बॉल होता है वह फट जाता है और जहर पुरे शरीर में फैल जाता है। राखी के सपोर्ट में देवोलीना, प्रतीक और तेजस्वी खड़े है।