महंगा फ़ोन खरीदने के लिए पति ने बेचा 2 लाख में पत्नी को, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी।

Rajasthan news dulhan ko becha

आज कल के जमाने में ऐसे ऐसे मामले देखने को मिलते है जिसे देख आप हैरान रह जाते है, आज हम आपके लिए राजस्थान से ऐसा ही मामला लेकर आये है, यहाँ एक शख्स ने शादी के दो महीने बाद अपनी पत्नी को 1 लाख 80 हजार रुपये ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया, यह किशोर 17 वर्ष का है और ओडिशा के बोलांगीर का रहने वाला है।

ऐसे हुआ था दोनों को एक दूसरे से प्यार

Mobile ke liye pati ne patni ko becha

यह नाबालिक सोशल मीडिया के जरिये 24 साल की लड़की के सम्पर्क में आया था और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद उन दोनों के परिवार वाले पारम्परिक तरिके से उनकी शादी करवाने के लिए तैयार हो गए। शादी के कुछ ही दिन बाद किशोर ने अपनी पत्नी को आर्थिक समस्या का हवाला देते हुए रायपुर जाने के ईंट भट्टे में एक साथ काम करने को कहा।

महंगा मोबाइल खरीदने के लिए बेच दिया अपना प्यार

husband sell wife for mobile

जिसके बाद वह अपनी पत्नी को राजस्थान के एक गाँव में ले आया, उसके बाद उस किशोर ने अपनी पत्नी को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया। पत्नी को बेचने के बाद किशोर ने अपने खाने पर खूब खर्च किया और साथ ही एक महंगा स्मार्ट फ़ोन भी खरीद लिया और फिर अपने पिता को ओडिशा वापस बुला लिया और कहा की उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गयी।

दूसरी तरफ लड़की के परिवार वालो ने इस बात पर विश्वास न करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया और फिर पुलिस ने उसके कॉल रिकार्ड्स निकलवाए तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की गयी और फिर पता चला की वह किशोर अपनी पत्नी को बेच चूका है।

Husband wife news

लड़की को बचाने में पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी क्योकि गाँव वाले लड़की को वहां से निकलने नहीं दे रहे थे जिस शख्स ने उसे खरीदा था उसने कहा मेने इसे 1 लाख 80 हजार रुपये देकर खरीदा है। जब लड़की से पूछा की वह कहा जाना चाहती है तो उसने कहा की वह अपने माता पिता के घर जाना चाहती है और किशोर को सुधार गृह भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top