आज हम एक्ट्रेस राधिका मदान के बारे में बताने जा रहे है। हाल ही में इनकी फिल्म “रे” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिस पर दर्शको ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है। इनके किरदार को लोग काफी सराह रहे है। आपको बता दे की राधिका ने अपने करियर की शुरुवात टीवी शोज से की है। उनका डेब्यू शो “मेरी आशिकी तुम से ही” है।
अपनी अलग ही दुनिया में रहती थी मस्त
आपको बता दे की बॉलीवुड में उनका सफर आसान नहीं रहा है। राधिका ने बताया की किस तरह से उन्हें निश्चित शेप और साइज के लिए सलाह दी गयी थी यहाँ तक की उन्हें सर्जरी की भी सलाह दी गयी थी। राधिका ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष को बयां करते हुए बताया की “एक बच्चे की तरह में अपनी दुनिया में अपनी चीजे करती हुई बहुत खुश थी”।
उन्होंने आगे कहा की मै एक रानी की तरह थी, मै काफी शरारती थी और कई बार मस्ती मजाक और फन के लिए टायर भी पंचर कर दिया करती थी। मेरी यूनीब्रो थी और इसी वजह से लड़को का ध्यान मुश्किल से मुझ पर जाता था पर मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था मुझे लगता था मै सूंदर हूँ।
17 साल की उम्र में किया था पहला टीवी शो
आगे उन्होंने बताया की जब कोई मुझसे पूछता था की बड़े होकर क्या करना चाहती हो, तो मै कहती थी “शादी”। मुझे डांस का शौक पैदा हो गया और मेरे माता पिता काफी सपोर्टिव थे। मैने 17 साल की उम्र मै टीवी शो के लिए एक ऑडिशन दिया और 3 दिन के अंदर शूटिंग भी थी मुंबई में, यह मेरे लिए बहुत कठिन था।
मुझे समय नहीं मिल पाता था इस वजह से मेरा वजन भी बढ़ गया, फिर मेने वर्कआउट करना शुरू कर दिया और उसके बाद मुझे यह मेरा सर्वश्रेष्ठ लगता था। मुझे टीवी के कई ऑफर भी मिले, लेकिन मैने फिल्मे करने के लिए टीवी छोड़ दिया और मैने ऑडिशन देना स्टॉर्ट कर दिया। जिसके बाद से मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
सूंदर दिखने के लिए मिली सर्जरी सलाह
मुझे कहा गया की आपको निश्चित शेप की जरूरत है और मुझे सर्जरी की सलाह दी गयी। लेकिन मुझे में बहुत सही और सूंदर लगती हूँ। रिजेक्शन मुझे अगले डेढ़ साल तक झेलना पड़ा, फिर मैने ऑडिशन एन्जॉय करना शुरू कर दिया और फिर जल्द ही मैने फिल्म साइन कर ली।