आज हम इस आर्टिकल में राधिका मदान के बारे में बात करने जा रहे है। राधिका ने टीवी शो “मेरी आशिकी तुमसे ही” से अपने करियर की शुरुवात की थी। इसमें को-स्टार शक्ति अरोड़ा थे और इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। बात करे फिल्म इंडस्ट्री की तो राधिका ने फिल्म “पठाखा” और “मर्द को दर्द नहीं होता” से उन्होंने डेब्यू किया था।
इसके बाद इनके अभिनय को खूब सराहा गया। इस जगह पहुंचने के लिए राधिका ने कई रिजेक्शन का सामना किया। एक डायरेक्टर ने यहाँ तक कहा की में सूंदर नहीं हूँ। आपको ये भी बता दे की हाल ही में राधिका “रे” नामक वेब सीरीज के पहले एपिसोड में नजर आयी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया की उन्हें पहले ही शॉट में गर्भनिरोधक गोलियां लेनी थी।
उन्हें इसके पहले शॉट के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खरीदने को कहा गया था और उसी समय मेरे मम्मी पापा मुझे सरप्राइज देने के लिए मेरे पास दिल्ली आरहे थे और जब मेरे पापा ने ये दवाइयां मेरे पास देखि तो वह हैरान रह गए। राधिका ने आगे कहा की मुझे बहुत डर लग रहा था की पापा क्या सोचेंगे, मुझे लगा की शायद वह मेरे इस एफर्ट की सराहना करेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।