आज हम आपसे हमारे इस आर्टिकल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के बारे में बात करने जा रहे है, इन्होने अपने करियर की शुरुवात इमरान हाश्मी की फिल्म “जन्नत 2” से किया था। उसके बाद उन्होंने ईशा राज 3डी, हमशक्ल, रुस्तम, पलटन और बादशाहों जैसी फिल्मो में काम किया है।
ईशा ने बातचीत के दौरान बहुत सारे खुलासे किये है, इस खुलासे में उन्होंने बताया की कैसे एक प्रोडूसर ने उन्हें फिल्म से निकालने की कोशिश की थी। ईशा ने कहा, में उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर कर वही सोया करती थी। मैंने यह बहाना बनाया था कि मैं डरी हुई हूं और यहां अकेले सो नहीं पाऊँगी।
लेकिन ईशा ने बताया की वहां पर वह भूत से नहीं डरती थी बल्कि एक इंसान से डरती थी, क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता है कि वे कब आपको निकाल दें। आप डायरेक्ट कुछ बोलकर बदतमीज भी नहीं बनना चाहती थी, परेशानी यह है की वे आपको परेशान करेंगे इंडस्ट्री किड्स को कुछ कहने की हिम्मत नहीं होगी।
उन्होंने कहा मैंने एक ऐसे ही इंसान का गंदा रूप देखा था, फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोडूसर ने आकर कहा की उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है। मैंने चार से पांच दिन की शूटिंग भी कर ली थी, यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था। हालांकि डायरेक्टर इस दौरान ईशा के सपोर्ट में थे।