ये क्या! एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देवर संग पानी के अंदर की मस्ती, वायरल हुई तस्वीरें

Priyanka Chopra

बॉलीवुड एक्टर्स प्रियंका चोपड़ा इन दिन वेकेशन पर है। जहा से उन्होंने अपनी तस्वीरें अपने फैन्स के साथ साँझा की जो कि उन्हें खूब पसंद आ रही है।

अभी हाल में वेकेशन के दौरान लाइफ के हर टेंशन और स्ट्रेस से दूर वह स्पेन में खूब एन्जॉय करती नज़र आ रही है। स्पेन से प्रियंका ने समुंद्र के अंदर की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की। पानी के अंदर की यह दुनिया काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। प्रियंका पानी में स्कूबा डाइविंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रियंका के संग उनके देवर फ्रैंकलिन जोनस भी नजर आए। प्रियंका ब्लैक रंग का गोताखोर सूट पहनकर समुंदर में उतरीं और पानी के अंदर से उनकी तस्वीरें दिख रही हैं।

Priyanka Chopra with brother in law

इन तस्वीरों को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। समुद्र की अंदर की इन तस्वीरों का दृश्य काफी खूबसूरत है। जिसमें मछलियां चारों तरफ दिखाई दे रही हैं और इनके बीच तैर रही हैं प्रियंका चोपड़ा।

प्रियंका चोपड़ा ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कई ऐसे दिन होते हैं, जब तनाव को शांत करना पड़ता है! भगवान की बनाई गई पानी के अंदर की दुनिया को एक्सप्लोर करने से बेहतर और क्या होगा। मैं आभारी हूं कि सियाटल के कैमरा क्रू ने मुझे पार्टी क्रैश करने दी’। प्रियंका ने कैप्शन में अपने देवर फ्रैंकलिन के लिए लिखा कि वो बहुत खुश हैं कि फ्रैंक स्कूबा डाइविंग पर संग आए। बता दें कि प्रियंका स्पेन में अपनी वेब सीरीज ‘सियाटल’ की शूटिंग कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top