Prank Video : लड़की पर प्रैंक करना लड़के को इस कदर पड़ा भारी, निकली सारी हेकड़ी, देखें वीडियो

Girl Prank Viral Video

इंटरनेट पर हमेशा ही कुछ ना कुछ नया देखने को और सुनने को मिल ही जाता है।सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग अपने टैलेंट,हसी,मजाक की वीडियो वायरल (Viral Video) करते रहते है, कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देखकर आप आपकी हसी नही रोक पाते हैं। और कुछ वीडियो ऐसे होते जिसे देखकर हम कभी हैरान तो कभी सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ।

इस तरह की वीडियोज सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद होती है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है वह सबसे अलग हटके है,और सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक लड़का प्रैंक करने लड़की के पास गया था। मगर लडकी इतनी होशियार थी,की उसने लडके के ही मजे ले लिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लड़की ने लिए प्रैंक बॉयके मजे

यह तो आप सभी जानते होगे की सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो (Short Video) और प्रैंक वीडियो (Prank Video) बनाने का काफी ट्रेंड है, प्रैंक वीडियो में 3,4 लोग मिलकर रास्ते चलते लोगो के साथ प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है,विडियो में आप देख सकते हे की एक लडका एक अकेली लड़की के पास जाता है, लडका प्रैंक के इरादे से उस लडकी के पास जाता और लडकी से कुछ सवाल करने लगता।

लेकिन लडकी बड़ी होशियार होती है वो उल्टा ही लडके को अपने प्यार के जाल में फसालेती हे, और लडके को ही प्रपोजकर देती हे लडका यह सब सुन कर शर्मा जाता है,और उसकी बोलती बंद हो जाति हे,लेकिन लडकी उससे एक ही सवाल करती रहती हैं,की तुम मुझे प्यार करते हो या नहीं,लडका ans… करते हुए हा कर देता है।

फिर आगे पता चलता है कि लड़की ने उल्टा लड़के के साथ ही प्रैंक कर दिया है।बेचारे लडके को लडकी के साथ प्रैंक करना इस कदर भारीपड़ा की लडके की सारी हेकड़ी निकल गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियोतेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हसी नही रोक पा रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

प्रैंक से जुड़े इस फनी वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कई यूजर ने कॉमेंट्स भी किए हे,एक यूजर ने वीडियो को देख कॉमेंट किया है, ‘देख लो हम लड़के हैं ना हमारे साथ ऐसा ही होता है।’ एक और शख्स लिखते हैं, ‘घर बसने से पहले ही उजड़ गया। दिल से बुरा लगता है भाई।’ इस वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top