आज हम आपको बताने जा रहे है की यूनिफार्म पहनकर पुलिस की कार में गंदा काम करने वाले एक अधिकारी को कोर्ट से राहत दी गयी है। यह मामला आयरलैंड का है, यहाँ एक पुलिस अफसर को नौकरी से निकालने की सरकार की तमाम कोशिशों को झटका देते हुए उसे फिर से ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।
दरअसल इस ऑफिसर पर यह आरोप था की उसने एक पो*र्न स्टार के साथ पुलिस कार में संबंध बनाये। आपको बता दे की इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह मामला चार साल पुराना है और इस पक्ष में कोर्ट ने पुलिस ऑफिसर के पक्ष में फैसला सुनाया है। एक वीडियो 2017 में वायरल हुआ था।
इस वीडियो में पुलिस अधिकारी को एक पो*र्न स्टार Carla Gabbeerlove के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था। आपको बता दे की इस वीडियो में अधिकारी का चेहरा नहीं दिखा था पर कार की वजह से उसकी पहचान हो गयी थी। जिसके बाद उस अधिकारी को हाथो हाथ निलंबित कर दिया गया था।
जब जाँच हुई तो पुलिस आयुक्त उस आरोपी को बर्खास्त करना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने अदालत का सहारा लिया। इस वीडियो में दिखाया गया है की इस पुलिस अधिकारी को एक हथकड़ी पहनी महिला के साथ खड़ा देखा गया है फिर दोनों में आपस में कुछ बात होती है और फिर अधिकारी महिला के साथ कार के बोनट पर संबंध बनाने लगता है।
पास खड़ा तीसरा व्यक्ति वीडियो बनाता है साथ ही वह बीच बीच में कमेंट भी करता है। यह वीडियो एक पो*र्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया जिसके बाद वह वायरल हो गया। अदालत के इस फैसले पर पो-र्न स्टार Carla Gabbeerlove भी खुश है की फैसला पुलिस अधिकारी के पक्ष में हुआ। Carla खुद मानती है की इस वीडियो ने उन्हें फेमस कर दिया था।