आज हम आपसे बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल इनके एक नए गाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की है। आप सब जानते है की टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के महान कलाकार जैकी श्रॉफ के बेटे है। दरअसल उसने हाल ही में अपना एक नया गायिका का हुनर पेश किया है।
आपको बता दे की इनका नया गाना इतना अच्छा है की उनके इस गाने के फैन भारत के पीएम मोदी भी हो गए है और उन्होंने टाइगर की खूब तारीफ भी की। आप भी जानते है की टाइगर अपनी फिट बॉडी और कूल डांस मूव के लिए जाने जाते है। लेकिन इस बार इन्होने अपने नए गाने वन्दे मातरम से सबको इम्प्रेस कर दिया है।
यह गाना देश भक्ति से भरपूर है, इसलिए पीएम मोदी भी इस गाने की तारीफ करते नहीं रुक पाए है। आपको बता दे की यह गाना टाइगर ने ट्विटर पर शेयर किया है और पीएम मोदी को टैग किया है। टाइगर ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा, “ये केवल शब्द नहीं भावनाये है, भावनाये जो हमे हमारे राष्ट्र के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित करती है, यह स्वतंत्रता दिवस 130 करोड़ भारतीय को समर्पित करता हूँ।”
So charming ….wishing you the very best 👍we have discovered the energetic singer in you 😊@iTIGERSHROFF VISHAL MISHRA | REMO D’SOUZA | JACKKY BHA… https://t.co/2ebICaBf5X via @YouTube
— A.R.Rahman #99Songs 😷 (@arrahman) August 11, 2021
पीएम मोदी ने टाइगर के ट्वीट का जल्द ही रिप्लाई किया और उनकी सराहना की। उन्होंने लिखा “रचनात्मक प्रयास, वन्दे मातरम के बारे में आप जो कहते है में उसे पूरी तरह से सहमत हूँ”। वही पीएम द्वारा तारीफ करने पर टाइगर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आपके द्वारा मेरे इस प्रयास के लिए की गयी तारीफ के लिए में अभिभूत हूँ ये एक सच्चा सम्मान है। टाइगर का यह सांग रीप्राइस्ड वर्जन है।