Funny Video: पत्नी को जगाने के लिए पति ने किया मजाक, चेहरे पर ही फोड़ दिया अंडा, फिर कर दी पत्नी ने ऐसी हालत

Husband wife funny video

सोशल मीडिया पर काफी कपल्स के वीडियोस वायरल होते रहते है ऐसे में एक कपल का फनी वीडियो अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पत्नी के साथ पति कुछ ऐसा कर बैठता है की पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है।

Husband wife funny video

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अभी एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमे पति को पत्नी से मजाक करना भरी पड़ जाता है वायरल हुए इस वीडियो में पत्नी आराम से सोफे पर सोयी हुई है और पति उसके साथ मस्ती के मुड़ में आकर उसके चेहरे पर किसी चीज से गुदगुदाने लगता है। पत्नी मच्छर समझकर एक बार तो हाथ गाल पर मारती है, पति फिर से यह दोहराता है जब तीसरी बार पति पत्नी के गाल पर गुदगुदाता है तो पत्नी फिर गाल पर हाथ से मच्छर को मरने जाती है। तो पति गाल पर अंडा रख देता है। पत्नी का हाथ लगते ही अंडा फुट जाता है और पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 (@hepgul5)

इस बात से गुस्से में आयी पत्नी पति को लताड़ देती हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस प्रैंक के बाद पत्नी का चेहरा और गुस्सा देखने लायक है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और यही कारण है की यह वीडियो इतना शेयर हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top