सोशल मीडिया पर काफी कपल्स के वीडियोस वायरल होते रहते है ऐसे में एक कपल का फनी वीडियो अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पत्नी के साथ पति कुछ ऐसा कर बैठता है की पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अभी एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमे पति को पत्नी से मजाक करना भरी पड़ जाता है वायरल हुए इस वीडियो में पत्नी आराम से सोफे पर सोयी हुई है और पति उसके साथ मस्ती के मुड़ में आकर उसके चेहरे पर किसी चीज से गुदगुदाने लगता है। पत्नी मच्छर समझकर एक बार तो हाथ गाल पर मारती है, पति फिर से यह दोहराता है जब तीसरी बार पति पत्नी के गाल पर गुदगुदाता है तो पत्नी फिर गाल पर हाथ से मच्छर को मरने जाती है। तो पति गाल पर अंडा रख देता है। पत्नी का हाथ लगते ही अंडा फुट जाता है और पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है।
View this post on Instagram
इस बात से गुस्से में आयी पत्नी पति को लताड़ देती हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस प्रैंक के बाद पत्नी का चेहरा और गुस्सा देखने लायक है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और यही कारण है की यह वीडियो इतना शेयर हो रहा हैं।