Video : पाकिस्तानी एंकर ने उड़वाया अपना मजाक, पूरी दुनिया ले रही मजे

Pakistani Viral video

सोशल मीडिया पर आये दिन नए नए वीडियो आते रहते है अभी हाल ही में पाकिस्तानी एंकर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमे वे 2 शख्स के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा पूछती है की लोग सोशल मीडिया पर उनके मजे ले रहे है। इसके पहले भी पाकिस्तानी नेता का कैची के बजाय दाँत से फीता काटने का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और अब ये पाकिस्तानी एंकर का वीडियो जिसमे उनके सवाल जवाब करने के अंदाज़ को लेकर लोग उनकी हसी उड़ा रहे है।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर निदा यासिर ने एक 35 सेकंड के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर आपकी हसी कंट्रोल नहीं हो पायेगी। आमतौर पर अगर न्यूज़ चैनल वाले किसी का इंटरव्यू लेते है तो वे किसी पर्सन से बात करने से पहले उस पर स्टडी करते है लेकिन इस पाकिस्तानी एंकर से बिना स्टडी किये और ओवर कॉन्फिडेंस में आकर ऐसे सवाल किये की लोग उनकी हसी उड़ा रहे है।

निदा के लिए गए इंटरव्यू में वन कार का जिक्र होता है। वे सामने बैठे शख्स से ऐसा सवाल कर बैठती हैं कि आप सुनकर ही हंसने लग जायेंगे। पहले तो निदा कहती हैं कि आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की थी। फिर कहा, मतलब ये फॉर्मूला कार है आपने इसे कब बनायी।

सोशल मीडिया पर इस एंकर की यह वीडियो अली कासिम नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर की है। इस वीडियो क्लिप (Video Clip) को देखकर कोई निदा को डफर कह रहा है तो कोई उन्हें रिसर्च करने की सलाह दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top