सोशल मीडिया पर आये दिन नए नए वीडियो आते रहते है अभी हाल ही में पाकिस्तानी एंकर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमे वे 2 शख्स के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा पूछती है की लोग सोशल मीडिया पर उनके मजे ले रहे है। इसके पहले भी पाकिस्तानी नेता का कैची के बजाय दाँत से फीता काटने का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और अब ये पाकिस्तानी एंकर का वीडियो जिसमे उनके सवाल जवाब करने के अंदाज़ को लेकर लोग उनकी हसी उड़ा रहे है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर निदा यासिर ने एक 35 सेकंड के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर आपकी हसी कंट्रोल नहीं हो पायेगी। आमतौर पर अगर न्यूज़ चैनल वाले किसी का इंटरव्यू लेते है तो वे किसी पर्सन से बात करने से पहले उस पर स्टडी करते है लेकिन इस पाकिस्तानी एंकर से बिना स्टडी किये और ओवर कॉन्फिडेंस में आकर ऐसे सवाल किये की लोग उनकी हसी उड़ा रहे है।
Why this lady didn’t Google what Formula 1 is before the show? pic.twitter.com/5rhsFpyuWD
— Ali Qasim (@aliqasim) September 4, 2021
निदा के लिए गए इंटरव्यू में वन कार का जिक्र होता है। वे सामने बैठे शख्स से ऐसा सवाल कर बैठती हैं कि आप सुनकर ही हंसने लग जायेंगे। पहले तो निदा कहती हैं कि आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की थी। फिर कहा, मतलब ये फॉर्मूला कार है आपने इसे कब बनायी।
सोशल मीडिया पर इस एंकर की यह वीडियो अली कासिम नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर की है। इस वीडियो क्लिप (Video Clip) को देखकर कोई निदा को डफर कह रहा है तो कोई उन्हें रिसर्च करने की सलाह दे रहा है।