Viral Video : पाकिस्तान के इस जोकर की सिंगिंग टैलेंट के मुरीद हुए लोग, सोनू निगम का गाना गाकर हुआ VIRAL

Pak singer Jocker viral video

सोशल।मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए देश विदेश में छुपी प्रतिभा और हुनर सभी के सामने आता रहता है ।कोई शानदार एक्टिंग, सिंगिंग या कारीगरी करके vural हो जाता है । ऐसा हाल में हुआ है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में ,वहां पर एक व्यक्ति ने होकर बनकर पाकिस्तान की सड़को पर लोगो को अपने गाने से दीवाना बना लिया है ।

इस शख्स ने जैसा गाना गाया है उसके सुनने के बाद सभी लोग इसके दीवाने हो गए है । और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । यूटबर अहमद ने जब us joker se बात की तो उसने बताया वह बच्चो को हसने का काम करता है । जब उनसे पूछा गया कि आप इसके अलावा क्या करते है। तो उन्होंने बताया की में सिंगिंग भी करता हु। इसके बाद इस जोकर ने एक के बाद एक 3 गाने गाए जिसके बाद लोगो की भीड़ होती गई ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @notmanoj

सबसे पहले इस व्यक्ति ने “अभी मुझमें कही” गाना गाया। इसके बाद खामोशियां और रहता फतेह अली खान का जरूरी था गाना गाया ।पाकिस्तान के इस सिंगर का था वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top