One Nation One Ration Card Yojna | Apply Kaise Kare ?

One Nation One Ration Card Apply Online |  One Nation One Ration Card in Hindi | वन नेशन वन राशन आवेदन|

One Nation One Ration Card Yojna: राशन कार्ड बहुत की महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है, इसे राज्य में खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है| राशन कार्ड की मदद से की सस्ते दामो पर सरकार द्वारा अनाज दिया जाता है| यदि आप भी राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो अपने नजदीकी राशन की दुकान या फिर फ़ूड सप्लाई ऑफिस  पर जाकर अप्लाई कर सकते है| इसके अलावा सरकार ने One Nation One Ration Card Yojna भी लागू की है| इस योजना के तहत राशनकार्ड धारक देश के किसी भी राज्य के कोने में से राशन ले सकता है| राशन कार्ड बनवाना बहुत की आसन है, इसे बनवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट लगते है, उनके बारे में हम आपको बतायेगे|  आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है One Nation One Ration Card Yojna apply kaise kare

Type of Ration Card (राशन कार्ड के प्रकार)

राशन कार्ड (Ration Card) कई प्रकार के होते है| राशन कार्ड बनाने से पहले अप्लाई करने वाले की आर्थिक स्तिथि देखी जाती है| व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि के आधार पर एपीएल (APL), बीपीएल (BPL), एएवाई (AAY) , एवाई (AY) आदि कार्ड जारी किये जाते है| विभिन्न राशन कार्ड के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) उचित दर पर लोगो को राशन प्रदान करते है|

One Nation One Ration Card Yojna 2020 के लाभ

  • देश का हर वो व्यक्ति जिसके पास राशन कार्ड इस योजना का लाभ उठा सकता है|
  • जो लोग रोजगार के लिए एक राज्य से दुसरे राज्य में जाते है वो एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है
  • हर राशन कार्ड धारक, राशन कार्ड की सहायता से किसी भो राज्य में अपने हिस्से का अनाज PDS की दूकान से आसानी से खरीद सकता है|
  • देश में कई राज्य आंध्र प्रदेश ,गुजरात ,कर्नाटक ,राजस्थान हरियाणा ,झारखण्ड ,केरल ,त्रिपुरा तेलंगाना ,महाराष्ट्र आदि राज्यों में पीडीएस प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन की शुरुआत बड़ी ही तेज़ी से चल रही है|

Important Documents for Applying One Nation One Ration Card Yojna (वन नेशन वन राशन के लिए अप्लाई करने हेतु डाक्यूमेंट्स)

राशन कार्ड बनवाने ले लिए इन जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है:- आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता रहती है| इनके अलावा लगने वाले डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार है:- आई प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो और आपके adress proof के बिजली का बिल, टेलीफोन बिल,. गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, और रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्यूमेंट की जरुरत भी पड़ेगी।

राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय रखे इन बातो का ध्यान:

  • अपनी केटेगरी के अनुसार की राशन कार्ड का फार्म भरे|
  • अपने आधार कार्ड में सही जन्मतिथि और नाम अंकित हो इस बात का ध्यान रखे, यदि कुछ गलती हो तो उसका सुधार करवा ले|
  • फ़ार्म भरते समय स्पेलिंग का जरूर ध्यान रखे और एक बार उसे दोबारा चेक करले|
  • बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड एवं ब्रांच डिटेल सही अंकित करें।

How to Apply for Ration Card? (राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कैसे करे )

देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है| सभी राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ो के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फ़ोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेंगी | इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आकड़ो को उपलब्ध कराएगी | जिससे पात्र सभी नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top