OMG : खाने के बर्तन में से निकला बच्चा, फीका पड़ा दावत का रंग

सोशल मीडिया पर काफी सारे फनी वीडियोस आते रहते है। ऐसे में एक पार्टी का फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपको भी खूब हंसी आएगी। वीडियो में एक घर में पार्टी चल रही है।

अभी वायरल इस वीडियो में सभी लोग आराम से घर में बैठे है। ऐसे में बच्चो की शरारत का एक नमूना देखने को मिलता है। जिस घर में बच्चे हो वहा नई – नई शरारत देखने को मिलती है। ऐसे में कुछ शरारत ऐसी भी होती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं पाते।

बर्तन खोलते ही कोहराम मच गया

अभी वायरल हुए इस वीडियो में एक घर में पार्टी हो रही है। सभी लोग जमींन पर बैठकर खाना खा रहे है। ऐसे में एक शख्स बड़े से बर्तन में कुछ लेकर आता है। और उसे सब लोगो के बीच में रख देता है। यह बर्तन एक ढक्क्न से ढका हुआ है। जैसे ही वह शख्स बर्तन का ढक्क्न हटाता है। ढक्क्न के हटते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। उसमे एक बच्चा लेटा होता है। उसे इस तरह से देखकर सब मेहमान डर गए। कुछ लोग इसे देखकर डरकर सोफे पर चढ़ जाते है तो कुछ इधर उधर भागते नज़र आ रहे है। अचानक से माहौल के बदल जाने के कारण बच्चा पहले तो उठकर बैठ गया लेकिन फिर उसी भगोने में लेट गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 (@hepgul5)

इस वीडियो को hepgul5 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। इस वायरल वीडियो को अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो के कमेंट बॉक्स में फनी इमोजी (Funny Emoji) शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top