OMG! सर्कस में भालू ने अचानक ट्रेनर पर कर दिया अटैक, रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो।

omg-in-the-circus-the-bear-suddenly-attacked-the-trainer-the-video-is-going-to-give-goosebumps

Bear Viral Video :आप सभी बचपन में कभी न कभी सर्कस (Circus) देखने तो जरूर गए होंगे. सर्कस में किए जाने वाले हैरतअंगेज करतब को देखकर आपको भी लगता होगा कि ये ऐसा कैसे कर लेते होंगे? कैसे लंबी-लंबी छलांग लगा लेते हैं? इसके अलावा आपने ट्रेनर को भालू, हाथी, बब्बर शेर और बाघ जैसे खूंखार जानवरों को अपने इशारों पर नचाते हुए देखा होगा. ये भी देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं होता. लेकिन क्या हो, जब कोई खूंखार जानवर ट्रेनर पर भी हमला बोल दे. इन दिनों सोशल मीडिया पर सर्कस से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक भालू बीच सर्कस के दौरान अपने ट्रेनर पर अटैक कर देता है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम जाता है,औरवहां का माहौल बिल्कुल बदल सा जाता है।

खूंखार भालू का खूंखार करतब 

omg-in-the-circus-the-bear-suddenly-attacked-the-trainer-the-video-is-going-to-give-goosebumps

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सर्कस का शो चलता होता है पूरा स्टेडियम खचाखच भरा है वही एक शख्स भालू के साथ करतब दिखाता हुआ नजर आ रहा है वहां मौजूद सभी लोग सर्कस को काफी इंजॉय कर रहे हैं।लेकिनकरतब दिखाने के दौरान भालू एकदम से भड़क जाता है और अपने ट्रेनर पर हमला बोल देता है,वहां मौजूद सभी दर्शक घबरा जाते हे।स्टेज पर मौजूद दूसरा शख्स भालू को लात मारकर हटाने की कोशिश करता है,शख्स ने ट्रेनर को भालू की चंगुल से निकालने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन बार बारनाकामहोताहै.और जैसे-तैसे भालू से शख्स को छुड़ाताहैं.ये देखकर दर्शक इतने घबरा जाते हैं कि वहां से उठकर निकलने लगते हैं.इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी सहम गए होंगे. क्योंकि जिस तरह से भालू ने ट्रेनर पर हमला किया, वह वाकई में डरा देने वाला नजारा है।

देखें वायरल विडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

दिल दहला देने वाली घटना के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर animalswilder नाम के पेज पर शेयर किया गया है. कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुए इस वीडियो को देखकर हर कोई सहमा हुआ है. वीडियो को अब तक 26 सौ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. ज्यादातर यूजर्स ने इमोटिकॉन के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.एक शख्स ने लिखा है, शायद लोग इस बात को सीख लेंगे कि आनंद के लिए जानवरों से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top