नुसरत जहां ने एक्स हसबैंड को बताया था बाईसे’क्सुअल, निखिल जैन बोले- “कुछ गलत हो गया था…”

Nusrat Jahan niikhil jain

आज हम आपसे इस आर्टिकल में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां के बारे में बात करने जा रहे है यह बीते कुछ समय से पनि पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में चल रही है। कुछ समय पहले निखिल जैन से इनकी अनबन की खबरे सामने आरही थी उसके बाद फिर नुसरत यश दासगुप्ता और बेटे को लेकर खबरों में छायी हुई थी।

अब निखिल ने अपनी बात सामने रखी है, निखिल ने हाल ही में Ei Samay Digital से बातचीत की है और उन्होंने इस दौरान कहा, “मैं अब भी नुसरत से प्यार करता हूं और अगर मैं बाईसे’क्सुअल होता, तो वह मेरे साथ इतना प्यार कैसे कर सकती थीं?” आपको बता दे की निखिल के साथ अनबन होने पर नुसरत ने उन पर बाईसे’क्सुअल होने का आरोप लगाया था।

निखिल ने अपने इंटरव्यू को जारी रखते हुए कहा नुसरत से मिलने से पहले मैंने बॉलीवुड के कई लोगो के रिलेशन टूटते हुए और डाइवोर्स होते देखे है पर किसी ने एक दूसरे पर ऐसे आरोप नहीं लगाए। निखिल ने नुसरत संग शादी टूटने की वजह बताते हुए कहा “कुछ गलत हो गया था लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना आगे बढ़ जाएगा।”

इन दोनों ने 2019 में शादी की थी और 2020 में अलग होने की खबरे सामने आगयी उसके बाद नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबर आयी। इसी के साथ दोनों अलग अलग धर्म के होने की वजह से इन्हे ‘विशेष विवाह अधिनियम’ के तहत अपनी शादी रजिस्टर करवानी थी, जो नहीं की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top