नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज बॉलीवुड (Bollywood) की बोल्ड अदाकारा मानी जाती हैं, उन्हें आज सभी लोग जानते है। आज उनकी हर अदा पर फैंस मर मिटते हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी एक छोटी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसने उन्हें धोखा दे दिया था।
उनकी इस छोटी ड्रेस के कारण वह Oops Moment का शिकार हो गयी थी। यह वाक्या तब हुआ जब वह अपने गाने ‘पछताओगे’ की सक्सेस पार्टी पर पहुंची थीं, उस दोरान उनकी ड्रेस की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा था।
नोरा ने खुदको इस तरह बचाया
आपको बता दे की विक्की कौशल और नोरा फतेही एक गाने पर डांस कर रहे थे। उन्होंने अपने गाने की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, उसी दौरान नोरा और विक्की ने एक साथ ‘पछताओेगे’ गाने पर डांस किया। डांस के दौरान नोरा ने जो ड्रेस पहनी थी उसके कारण उन्हें इस Oops मोमेंट का शिकार होना पड़ा था।
ड्रेस को लेकर हुईं अनकंफर्टेबल
आप उनके इस पल का विडियो देख सकते है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखेंगे कि नोरा स्टेज पर विक्की का हाथ थामे डांस कर रही होती हैं, इस दौरान एक स्टेप में जब नोरा थोड़ा नीचे झुकती हैं तो अपनी ड्रेस को लेकर असहज हो जाती हैं। उसके बाद वह अपनी ड्रेस को ठीक करने लग जाती है। लेकिन नोरा का ड्रेस ठीक करते हुए एक्शन कैमरे में कैद हो गया।
.@vickykaushal09 & @norafatehi dance to their latest single #Pachtaoge.#VickyKaushal #NoraFatehi @itsBhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/HxR0mQMiGu
— Box Office India (@boxofficeindia) August 27, 2019
इस दोरान नोरा ने गुलाबी रंग का वनपीस पहना हुआ था और वही विक्की काले रंग की जैकेट पहने हुए थे, उसके बाद दोनों ने डांस भी किया था।
आपको बता दे की नोरा फतेही के करियर की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी, जिसके बाद वह कई गानों में नजर आईं। उनको खास पहचान ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ गानों से मिली थी, नोरा को हाल ही में ‘छोड़ देंगे’ गाने में देखा गया था।