आप बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को तो जानते ही है यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कुछ दिनों पहले इन्होने अपनी हॉट अदाओं वाली फोटोज से फैंस को मदहोश किया था और उसके बाद एक बार फिर इन्होने अपनी फोटोज शेयर की है जिसे देख कर आप इनकी तारीफों के पूल बांधते रुक नहीं पाएंगे।
इन फोटोज में एक्ट्रेस ने हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहनी है और अपने फैंस के होश उड़ा दिए है। आपको बता दे की नोरा फिल्म फेयर की मैगज़ीन के कवर पर नजर आयी है और इसी के लिए करवाया गया फोटोशूट सुर्ख़ियों में चल रहा है। इस बार नोरा येलो कलर के ड्रेस में नजर आयी है।
नोरा नेट के शॉर्ट टॉप के ऊपर येलो थाई स्लीट गाउन स्टाल ड्रेस कैरी करती दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालो को खुला छोड़ा है और साथ ही ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश बेल्ट कैर्री किया है जो रस्सी की तरह नजर आ रहा है इसके पहले भी नोरा ने अपना ऐसा एक स्टाइलिश अंदाज शेयर किया था।
View this post on Instagram
इस स्टाइल में वो कटिंग रफेल स्टाइल ड्रेस पहने नजर आयी थी। इसके पहले नोरा ने ह्वाइट हाई थाई स्लाइड डिजाइनर ड्रेस पहन कर गेट पर खड़ी होकर पोज दे रही थी और बालो को खुला रखा था। इनकी यह फोटो भी बहुत वायरल हुई थी। आप भी जानते है नोरा ने बॉलीवुड में ‘कमरिया’, ‘साकी-साकी’ जैसे सुपरहिट डांस दिए है।