कार से उतरते वक्त Nara Fatehi के टॉप का खिसक गया गला, ऑकवर्ड पलों में कैद हो गई गलती

Nora fatehi oops moment

आप सब जानते है की नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस की गिनती में आती है और आये दिन यह किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। नोरा अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग है, हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में उन्हें मुंबई में एक जिम के बहार स्पॉट किया गया है।

नोरा अपने जिम वियर में थी, पर वह जैसे ही अपनी कार से उतरी, उन्होंने एक गलती कर दी। नोरा ने ध्यान नहीं दिया और उनके टॉप का गला खिसकने के कारण उनका क्लीवेज दिख गया और उनकी यह ऑक्वर्ड सिचुएशन कैमरा में कैद हो गयी। इनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आप भी जानते है की नोरा ने दिलबर, साकी साकी और कमरिया जैसे गानो पर सिजलिंग डांस करके अपने फैंस को मदहोश किया है। इससे पहले भी एक बार नोरा को उनकी रिवीलिंग ड्रेस के कारण ट्रोल किया जा चूका है। नोरा के इस ड्रेस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है और वही एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “टॉप में कट वहीं से किया है जहां से सब दिखता है”। वही एक ने लिखा ‘कैमरे देखते ही स्वेटशर्ट उतारने का क्या मकसद है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top