Nia Sharma की रील्स देख भड़के फैंस, बोल्डनेस की सारी हदे की पार – वीडियो वायरल।

nia sharma video

फैशन डीवा के नाम से जानी जाने वाली निया शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आने लगी है। जैसा कि हम सब जानते है कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी हॉटनेस और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है। वजह बनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी रील्स (reels)। फैशन डीवा के नाम से बुलाए जाने वाली निया की अदाओ पर करोड़ो लोग फ़िदा है, पतली कमर पर पियर्सिंग उनके लुक को और ग्लैमरस बनाती है, पर कभी-कभी निया की ये बोल्डनेस उन्ही पर भारी पड़ जाती है।

nia sharma

निया कि वायरल हो रही रील्स में निया व्हाइट कलर के बैकलेस क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट पहने नजर आ रही। लेकिन हर चीज के दो पहलु होते है। वैसे ही निया का यह लुक काफी लोगो को पसंद आया तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनके इस लुक पर उनको क्रिटिसाइज़ भी किया। लोगों ने उनके इस अंदाज की तारीफ तो की लेकिन हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल भी किया। लोगों ने उनके बैकलेस अंदाज को देख कर कहा है कि ‘इससे अच्छा कुछ मत पहनो’।

इस पर निया का कहना है कि आप कुछ भी करें ,लेकिन आप सबको खुश नहीं रख सकते, किसी न किसी को कुछ न कुछ बुरा लग ही जाता हैं, ऐसे में निया वहीं करती हैं जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है। चाहे वो उनका देसी लुक में बोल्डनेस का तड़का हो या फिर चाहे उनके कॉन्ट्रोवर्सिअल बयान हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

हाल ही में निया जी5 (Zee5) पर आरहे जमाई 2.0 (Jamaai 2.O) में दिखने वाली है। यह सीरीज जमाई राजा का ही पार्ट है। इसमें रवि दुबे (Ravi Dubey) के साथ उनका लिप किसिंग सीन भी अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी की दुनिया के एक बड़े नामो मे से एक है। वह ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘जमाई राजा’, ‘पवित्र रिश्ता’,’कुबूल है’,’आप के आ जाने, ‘नागिन 3’ और ‘नागिन 5’ का हिस्सा रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top