आये दिन अपने किसी न किसी फोटोज के कारण अक्सर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सुर्ख़ियों में बनी रहती है, निया काफी बोल्ड एक्ट्रेस मानी जातो है और यह अपनी अदाओं से अपने फैंस को लुभाती रहती है। पर सोशल मीडिया पर गदर मचाने वाली निया ने सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस को मीडिया के सामने ही किस कर दिया।
उनकी यह फोटो खूब सुर्ख़ियों में चल रह है, अपनी बेबाकी और बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस एशिया की सबसे से*क्सी महिला रह चुकी है और सीरियल्स के बाद उन्होंने बोल्ड सिन से भरी हुई वेब सीरीज से जमकर तहलका मचाया है। निया का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वह एक्ट्रेस को ही किस करती नजर आयी है यह वीडियो एक होली पार्टी के दौरान का है।
ये वीडियो आते है वायरल हो गया और फैंस इसे देख हैरान है। दरअसल होली के मोके पर टीवी के सितारों ने खूब मस्ती की और इस पार्टी के दौरान निया और सीरियल जमाई राजा में उनकी को स्टार रही रेहाना पंडित साथ में मीडिया से बात करने आयी थी और दोनों ने कैमरा के सामने एक दूसरे को लिपलॉक किस किया।
आपको बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब निया ने रेहाना को इस तरह से किस किया हो पहले भी जमाई राजा के सेट पर यह दोनों एक दूसरे को कई बार किस करके चर्चा में आचुकी है। निया का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वजह से यह खूब चर्चा में चल रही है।