जहां नए साल पर रंगीन अंडरवीयर पहनने का रिवाज, जानें अनोखी परंपराएं

Weird Pratha

आप सब अच्छे से जानते है की न्यू ईयर की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है और दुनियभर में लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है। हर जगह हर लोग नए साल को बड़े धूम धाम से मनाते है, पर कुछ ऐसे भी देश है जहाँ नए साल मनाने के लिए अजीब तरह के रिवाज है। कही पर लोग कब्रिस्तान में सो कर तो कही प्लेट तोड़कर न्यू ईयर मनाते है।

new-year-traditions-from-around-the-world

आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशो के बारे में आपको बताने जा रहे है जहाँ न्यू ईयर बनाने की अजीब प्रथाएं है। इस लिस्ट में चिली देश भी है, यहाँ लोग न्यू ईयर पर कब्रिस्तान में सोने जाते है और उनका मानना है की ऐसा करने से उनके पूर्वजो की आत्मा को शांति मिलती है।

Weird tradition on new year

इसी के साथ साउथ अमेरिका में कई लोग न्यू ईयर पर रंगीन अंडर गारमेंट्स पहनते है, उनका मानना है की लाल रंग जीवन में प्यार लेकर आएगा और सुनहरा रंग और सफेद रंग शांति लाएगा।

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मीठा खा कर बनाया जाता है और वहां के लोग अपनी पसंदीदा आइसक्रीम सड़क पर गिराते है। कहा जाता है आइसक्रीम गिराने से आने वाले साल में शांति और समृद्धि आती है।

डेनमार्क के लोग 31 दिसम्बर की रात न इस्तमाल होने वाली प्लेट्स को तोड़ते है, फैमिली के साथ मिलकर प्लेट्स को दरवाजे या दीवार पर फेंककर तोड़ते हैं।

ग्रीस के लोग अपने मुख्य दरवाजे पर प्याज को बांधते है, प्याज को नए जन्म का प्रतीक माना जाता है और नए साल के दिन माता-पिता अपने बच्चों के सिर पर प्याज से थपकी मारकर उन्हें जगाते है।

कोलंबिया के लोग नए साल में ट्रेवल करना पसंद करते है, यहाँ के लोग खाली सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं ऐसा इसलिए ताकि उन्हें नए साल में काफी ज्यादा ट्रैवल करने को मिले।

इक्वाडोर में लोग पिछले साल की बुरी चीजों को जला देते है और सबसे खास बात यह की उसे एक पेपर पर लिखकर जलाते है और कुछ लोग बुरी फोटोज भी जला देते है।

हंगरी में लोग नए साल में सुवर का मांस खा कर लोग अच्छी किस्मत से जोड़कर देखते है उनका मानना है की वह नए साल में मांस खाएंगे तो मांस की वसा उनकी जिंदगी में धन धान्य लेकर आएगी।

जापान में लोग नए साल के मोके पर मंदिर की घंटी जोर जोर से 108 बार बजाते है और उनका मानना है की इससे हर तरह की चिंता और परेशानी खत्म होगी और साल भर खुशियां रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top