सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video), कई बार वीडियो शो थे जिससे आप चौक जाते हैं और कई बार ऐसे भी होते हैं जिनसे आप बहुत भी जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें चौंकाने वाली बात भी है और भाव होने वाली बात भी है। वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गी अपने चुजो की जान बचाने के लिए एक भयानक शिकारी पक्षी से भिड जाती है।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक मुर्गी अपने चार पांच चीजों के साथ दाना चुग रही होती है तभी वहां पर एक भयानक शिकारी पक्षी आ जाता है। अपने इन चीजों की जान बचाने के लिए मुर्गी बिना कुछ सोचे समझे उस शिकारी पक्षी से बढ़ जाती है, इतना ही नहीं मुर्गी अपनी पूरी जी जान लगा देती है और उसकी बात मना कर देती है। एक मां अपने बच्चों के लिए जान जोखिम में डाल देती है।
वायरल हो रही है इस वीडियो में नेट एजेंसी ने जमकर कमेंट और रिएक्ट्स किए हैं। कुछ लोगों को यह कहना है कि यह एक मां का प्यार है जो कि उस कमजोर मुर्गी को शिकारी पक्षी से लड़ने की हिम्मत देता है।