आज हम आपसे शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के बारे में बात करने जा रहे है, वैसे तो इस शो के हर एक किरादर ने लोगो के दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। यह शो टीवी का बड़ा ही पॉपुलर कॉमेडी शो है और लोग इसे बहुत देखना पसंद करते है आज हम आपसे शो की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बारे में बात करने जा रहे है।
शो में बबिता जी के पीछे जेठालाल दीवाने है पर रियल लाइफ में मुनमुन के काफी फैंस है और वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है। मुनमुन ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कर लोगो को काफी दंग कर दिया है, पिछले कुछ दिनों से मुनमुन काफी चर्चा में है और इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने दो फोटोज शेयर किये है।
View this post on Instagram
अब सोशल मीडिया पर वह तेज़ी से वायरल हो रहे है, इन फोटोज में मुनमुन अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही है। आप देख सकते है इन फोटो में मुनमुन ने एक स्ट्रिप्ड टॉप पहना है और गले में स्कार्फ डालकर वह पोज देती नजर आयी है। उन्होंने इस बोल्ड टॉप के साथ अपने बालो को खुला रखा है उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आरहा है।