तलाक के कई मामले आपने सुने होगे लेकिन आज हम आपको तलाक का एक अजीब मामला बताने जा रहे है, जिसमे पति ने अपनी ही पत्नी का रे-प विडियो वाइरल कर दिया और उसके बाद उससे तलाक लेना चाहा। आइये जानते है पूरा मामला…
यह घटना महाराष्ट्र के देवनार की है, जहा एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसे ब्लैकमेल कर उसका रे-प किया गया था, जिसके बाद पति ने उसकी शिकायत पर छानबीन शुरू की थी।
महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। जिसने एक महिला का रे-प कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक, इस ब्लैकमेल और रे-प के मामले में महिला के पति को भी अरेस्ट किया गया है। उसका पति महिला के कुछ अ-श्लील वीडियो को लेकर उससे तलाक मांग रहा था। इसके लिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
देवनार में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, की ब्लैकमेल करने वाले ने पहले महिला का रे-प किया और उसका वीडियो बनाया, उसके बाद धमकी दी कि अगर उसे 5.20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह उन वीडियोज को सोशल मीडिया पर वाइरल कर देगा।
जब महिला ने पैसे नहीं दिए तो ब्लैकमेलर ने वह वीडियो उस महिला के पति को भेज दिए। जिसके बाद विडियो देखकर उसका पति उससे तलाक मांगने लगा। महिला के पति पर आरोप है कि उसने पत्नी का साथ देने की जगह उसे ब्लैकमेल करना शुरू दिया और तलाक मांगने लगा।
इसके साथ ही पति पर भी पत्नी के वीडियोज को शेयर करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी पति मुंबई से यूपी में अपने घर श्रावस्ती भाग गया था, जहा से उसे पकड लिया गया है। उसके बाद महिला का रे-प करने वाला शख्स भी पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।