शख्स लेने गया मोरनी का अंडा, तो देखे उसे किस तरह से मोर ने झपट्टा मारकर निचे गिरा दिया – देखे Viral Video

Peacock egg viral video

हम सभी जानते हैं कि जिस तरह से इंसान अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं और किसी को भी उनके करीब गलत इरादों के साथ आने नहीं देते हैं I उसी तरह से पक्षी भी अपने अंडों का वैसे ही ख्याल रखते हैं I

एक ऐसा ही विडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक मोर द्वारा किस तरह से अपने अंडों का ख्याल रखा जा रहा है I उसके लिए वह एक व्यक्ति को किस तरह से पटखनी देते हुए नजर आ रहा है, आप भी इसको देख कर हैरान हो जायेगे I

विडियो में आप देख सकते हैं कि मोर अपने अंडों के पास बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उसके अंडे  लेने के लिए उसके पास आता है I लेकिन दूर बैठा मोर उस व्यक्ति को देख लेता है और उसकी हरकतों को पहचान लेता है I इसके बाद वह मोर उड़कर उस आदमी पर झपट्टा मारकर मोरनी के अंडे को बचा लेता है यह वीडियो देखकर लोग भी काफी आश्चर्य कर रहे हैं, कि किस तरह से उसने मोरनी के अंडे को इस व्यक्ति से बचाया है I

मोर के इस तरह से झपट्टा मारने के बाद भी नीचे गिर जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है I यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसमें लोगों द्वारा इस मोर की काफी तारीफ भी की जा रही है I कि इसने किस तरह से अपनी मोरनी के अंडे को सही सलामत इस व्यक्ति से बचा लिया है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by natural video (@beautiffulgram_to)

इस विडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट beautiffulgram_to पर शेयर किया गया I जिसको अभी तक 2.5  लाख  से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और काफी लोगों ने इसमें अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है I जिसमें कई लोगों ने मोर की तारीफ कर रहे है, की उसने अपनी मोरनी के अंडे की रक्षा करने के लिए इन्सान से भी लड़ गया I कई लोगो ने कहा है, की उसने एक लालची इंसान को सबक सिखाया है I आप भी इस विडियो को यहां देख सकते हैं और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top