Viral Video : चश्मा लेकर भागा बंदर, फिर शख्स ने किया ऐसा जुगाड़ कि खुद वापस कर दिया

Monkey Viral News

सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो अभी काफी ज्यादा देखा जा रहा है। वीडियो में बंदर काफी फनी हरकत करता नज़र आ रहा है। जानवरो के काफी वीडियोस सोशल मीडिया पर आते रहते है। अभी ऐसे ही एक शरारती बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में शरारती बंदर एक शख्स का पहना हुआ चश्मा लेकर ऊपर एक जाल पर जाकर बैठ जाता है।

Monkey Viral News

शख्स को अपना चश्मा लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। पहले तो वह अपना चश्मा सीधे मांगता है जब बंदर नहीं देता तो फिर वह एक तरकीब लगाता है और बंदर से चश्मा वापिस ले लेता है।

शख्स अपने चश्मे को वापिस लेने के लिए ऊपर बैठे बंदर के हाथ में फ्रूटी दे देता है। बंदर फ्रूटी लेकर पीने लग जाता है। शख्स की यह तरकीब एक हाथ दे और एक हाथ ले लोगो को खूब पसंद आ रही है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर चटकारे लेते हुए यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, किसी का कहना है कि यह बंदर घूसखोर है तो कोई शख्स को बुद्धिमान बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top