सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो अभी काफी ज्यादा देखा जा रहा है। वीडियो में बंदर काफी फनी हरकत करता नज़र आ रहा है। जानवरो के काफी वीडियोस सोशल मीडिया पर आते रहते है। अभी ऐसे ही एक शरारती बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में शरारती बंदर एक शख्स का पहना हुआ चश्मा लेकर ऊपर एक जाल पर जाकर बैठ जाता है।
शख्स को अपना चश्मा लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। पहले तो वह अपना चश्मा सीधे मांगता है जब बंदर नहीं देता तो फिर वह एक तरकीब लगाता है और बंदर से चश्मा वापिस ले लेता है।
शख्स अपने चश्मे को वापिस लेने के लिए ऊपर बैठे बंदर के हाथ में फ्रूटी दे देता है। बंदर फ्रूटी लेकर पीने लग जाता है। शख्स की यह तरकीब एक हाथ दे और एक हाथ ले लोगो को खूब पसंद आ रही है।
Smart 🐒🐒🐒
Ek haath do,
Ek haath lo 😂😂😂😂🤣 pic.twitter.com/JHNnYUkDEw— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 28, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर चटकारे लेते हुए यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, किसी का कहना है कि यह बंदर घूसखोर है तो कोई शख्स को बुद्धिमान बता रहा है।