इंसानी के बच्चो की तरह स्कूल ड्रेस पहनकर बंदर चला स्कूल – वीडियो ने मचाया तहलका

Monkey Viral Video

सोशल मीडिया पर आए दिन हम जानवरों से जुड़ी वीडियो वायरल होती देखते ही रहते है, जिसमे खासतौर पर ‘zooo और pet animal की वीडियो काफी वायरल (Viral Video) होते देखी होगी, जिसमे जानवरों की तरह – तरह की एक्टिविटी करते हुए नजर आते हैं। जिसमें काफी वीडियो तो हंसी हंसान वाली भी होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बंदर का वायरल हुआ है। वही यह भी कहा जाता ही की बंदर बहुत नकलची होते हे, और बंदर इंसानों की कॉपी हुबहू करते है।और इस पर कई कहानियां भी प्रचलित हे।

शूट, बूट, टाई, बेल्ट पहन कर बंदर चला स्कूल

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे विडियो में आप देख सकते हे की बंदर छोटे इंसानों के बच्चे की ही तरह स्कूल का पहले दिन का अनुभव दिखाया गया है।

वीडियो में आप देख सकते हे की, बंदर स्कूल की फुल ड्रेस में बैग को अपनी पीठ पर पहने हुए हे, और एक लड़की स्कूटी पर बिठा कर बंदर को स्कूल छोड़ने जाति हे। और बंदर भी स्कूटी पर इसे बैठाहुआ,लग रहा जैसे वो बंदर का नहीं बल्कि इंसान का बच्चा हो। बंदर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग खास तौर पर तो बच्चे इसवीडियो को काफी पसंद कर रहे है।

यह वायरल वीडियो हमे सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Moly Monkey से शेयर किया गया है, इस वीडियो को 1.1 लाख लोगों ने देखा। वही 1.1 हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा “डोनल तू स्कूल यूनिफार्म में काफी ज्यादा ही स्मार्ट लग रहा है। ईश्वर तुम पर और तुम्हारे परिवार पर कृपा बनाए रखें। वही दूसरे योजना कमेंट बॉक्स में लिखा “डोनर यू आर सो क्यूट” इस प्रकार कई लोगों ने डोनल के स्मार्टनेस की काफी तारीफ भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top