आप जानते है की बंदर बहुत ही शरारती होते है और आये दिन इनकी शरारतो की वीडियोस सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है और इनकी शरारते देख कई बार चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पर कहा जाता है की कई बार बंदर इतने ज्यादा उग्र हो जाते है की उन्हें देख कर लोगो की रूह कांप जाती है।
कई बार बंदर इंसानो पर अटैक भी कर देते है और आपने बंदरो को आपस ने लड़ते हुए भी देखा होगा। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वीडियो लेकर आये है जिसे देख कर आप यकीन नहीं कर पाएंगे की बंदर इस तरह से लड़ते है। आपने पहले कभी इस तरह बंदरो की लड़ाई नहीं देखी होगी।
इस वीडियो में बंदरो के दो गुट आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे है और आप देख सकते है कई सारे बंदर दो अलग अलग ग्रुप में बटकर एक दूसरे को लात घुसे दे रहे है। इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है की दो राज्य की सेनाए आपस में लड़ रही है, इनके लड़ने की स्टाइल को देखकर आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे।
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) November 30, 2021
यह वायरल वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है और यह बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते है की जंगल में बंदर के दो गुटों में बहस हो जाती है और इस वजह से उनके बीच लड़ाई हो जाती है। आप देख सकते है की की बंदर एक दूसरे को थप्पड़ भी मार रहे है। करीब 15 सेकंड का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रह है और आप देख सकते है की गुट में से कोई भी पीछे नहीं हट रहा है।