सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक होता महिला को मम्मी के कर चाय की मांग कर रहा है एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पोता महिला को मम्मी कह कर बुला रहा है और चाय के जुबान करता हूं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। गांव में हमने देखा ही होगा कि कई तोते बोलना जानते हैं।
ऐसा ही है हिंदी में बोल रहा है जाता है कि तोता एक बुद्धिमान पक्षी होता है वह किसी की भी नकल उतारने में पीछे नहीं हटता वैसा ही एक विदेशी तोता हिंदी में बोलते हुए नजर आ रहा है और और महिला से चाय की डिमांड कर रहा है और उन दोनों के बीच में यूं बातों का सिलसिला चल रहा है।
अक्सर हमने तोते को ग्रीन कलर का देखा है लेकिन यह तोता ग्रीन और रेड कलर का है इस तरह के तोते इंडोनेशिया में पाए जाते हैं यह तो होता है इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है भारत में एक महिला से हिंदी में बात करते हुए नजर आ रहा है बड़े प्यार से कुछ महिला को मां कहकर बुला रहा है महिला भी उसकी आवाज सुनकर बाहर आई है और यह तोता महिला से चाय की डिमांड करता है वीडियो यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बात करने का अलग ही मज़ा होता है,
जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है.यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते… pic.twitter.com/uX80K59OPT
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 26, 2022
सोते क्या खूबसूरत वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है खूबसूरत वार्तालाप दोनों का आत्मा का वर्णन करता है जिसमें तोता महिला को मां कहकर पुकारता और महिलाओं वहीं से आई बेटा के नाम से संबोधित कर रही है तोता चाहे मांग रहा है जिसमें महिला के रही है चाय बना कर ला रही हूं इन दोनों खूबसूरत संवाद से यह प्रतीत होता है कि इंसानों को सभी जीवो को ऐसे ही बात करना चाहिए।