आप जानते ही है की साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब हरनाज संधू को मिला है और वह उस वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है, आये दिन वह किसी न किस इवेंट में दिखाई दे रही है। आप भी जानते है उन्होंने अपने माँ बाप के साथ भारत देश का भी नाम रोशन किया है, अब हर तरफ हरनाज के ही नाम के चर्चे है।
लोगो के अंदर उनको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और एक के बाद एक प्रोजेक्ट उनके पास आरहे है और इसी के चलते उन्होंने नए फोटोशूट करवाए है। आप भी देख सकते है इनका यह फोटोशूट काफी बोल्ड नजर आ रहा है और यूज़र्स पगला रहे है इन्हे देखने के बढ़, आप भी देख सकते है इस फोटोशूट में उन्होंने कोट से अपने बदन को ढका है।
इनके इस लेटेस्ट फोटोशूट में उन्होंने क्राउन भी पहना हुआ है और उनके कोट का कलर पिंक है, उन्होंने इस कोट के अंदर ब्रा नहीं पहनी है इसी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर किये है। इन्होने अपना यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है “पूरा ब्रह्मांड आपके अंदर है”।
View this post on Instagram
इनकी पोस्ट पर काफी लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे है और इन्हे मिस यूनिवर्स का टाइटल मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गयी है और लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। हरनाज की उम्र सिर्फ 21 साल है और इन्होने यह ख़िताब भारत के नाम कर लिया है। ठीक 21 साल पहले यह ख़िताब लारा दत्ता ने अपने नाम किया था और उसके पहले सुष्मिता सेन ने सबसे पहले यह ख़िताब भारत के नाम किया था।