लड़की ने साड़ी में हवा में लगाई ऐसी छलांग, जिसने भी देखा स्टंट निकल गई चीख – देखें Video

Misha Sharma Backflip stunt

सोशल मीडिया पर अभी एक लडकी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो मे वह एक ऐसा स्टंट करती हैं जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद खूब तारीफ कर रहा है।

दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं हैं। इंटरनेट पर अभी वायरल होते वीडियो में मीशा नाम (Misha Sharma) की इस लड़की को यह हैरान करने वाला स्टंट करते देखा जा सकता हैं। इस स्टंट में मीशा बैकफ्लिप करती नजर आ रही हैं। यह स्टंट इतना आसान नहीं, जितना हमें देखने में लग रहा है। इस स्टंट को मीशा ने साडी पहन के किया हुआ हैं।

साड़ी में दिखाया गजब का स्टंट

Misha Sharma

वीडियो में सीढ़ियों के करीब खुले बालों में एक छोटी लड़की ने साड़ी पहने हुए इस स्टंट को करते हुए लोगों को हैरत मे डाल दिया।

बैकफ्लिप करती नजर आ रही यह लडकी एक ट्रेंड जिमनास्ट है, बैकफ्लिप के दौरान शरीर हवा में पूरे 360-डिग्री का चक्कर लगाता है और इसमें महारत हासिल करने में बहुत समय, अभ्यास और प्रयास लगता है। इसके अलावा, इस तरह के स्टंट के लिए साड़ी बिल्कुल भी आइडल आउटफिट नहीं है, लेकिन लगता है कि मीशा को इसमें भी महारत हासिल है।

मीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट “मिशा ऑफिशियल” के नाम से है। जिस पर इस वीडियो को शेयर किया गया हैं। मीशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा हैं- “30 मिलियन व्यूज के लिए धन्यवाद दोस्तों।”

अपने इंस्टाग्राम पेज पर, मीशा ने कई अन्य वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह कुछ दिमाग हिलाने वाले स्टंट और इसी तरह के बैकफ्लिप करती हुई दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top