सोशल मीडिया पर अभी एक लडकी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो मे वह एक ऐसा स्टंट करती हैं जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद खूब तारीफ कर रहा है।
दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं हैं। इंटरनेट पर अभी वायरल होते वीडियो में मीशा नाम (Misha Sharma) की इस लड़की को यह हैरान करने वाला स्टंट करते देखा जा सकता हैं। इस स्टंट में मीशा बैकफ्लिप करती नजर आ रही हैं। यह स्टंट इतना आसान नहीं, जितना हमें देखने में लग रहा है। इस स्टंट को मीशा ने साडी पहन के किया हुआ हैं।
साड़ी में दिखाया गजब का स्टंट
वीडियो में सीढ़ियों के करीब खुले बालों में एक छोटी लड़की ने साड़ी पहने हुए इस स्टंट को करते हुए लोगों को हैरत मे डाल दिया।
बैकफ्लिप करती नजर आ रही यह लडकी एक ट्रेंड जिमनास्ट है, बैकफ्लिप के दौरान शरीर हवा में पूरे 360-डिग्री का चक्कर लगाता है और इसमें महारत हासिल करने में बहुत समय, अभ्यास और प्रयास लगता है। इसके अलावा, इस तरह के स्टंट के लिए साड़ी बिल्कुल भी आइडल आउटफिट नहीं है, लेकिन लगता है कि मीशा को इसमें भी महारत हासिल है।
View this post on Instagram
मीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट “मिशा ऑफिशियल” के नाम से है। जिस पर इस वीडियो को शेयर किया गया हैं। मीशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा हैं- “30 मिलियन व्यूज के लिए धन्यवाद दोस्तों।”
अपने इंस्टाग्राम पेज पर, मीशा ने कई अन्य वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह कुछ दिमाग हिलाने वाले स्टंट और इसी तरह के बैकफ्लिप करती हुई दिखाई दे रही है।