मायके जाने से पहले पत्नी ने पूछ लिया ऐसा सवाल की फौजी पति ने लगा डाली क्लास – Video Viral

Husband Wife Viral Video

पति – पत्नी के प्यार भरे और नौक झोंक वाले कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अभी हाल ही मे पति-पत्नी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे पत्नी अपने फौजी पति से मायके जाने के लिए छुटटी मांगती हैं इस पर पति अपनी पत्नी की क्लास लगा देता हैं।

वीडियो हो रहा खूब वायरल

Wife viral video

पति और पत्नी के बीच नोंक-झौंक, हंसी-मजाक और रुठना मनाना सभी आम बात है पत्नी कभी गुस्सा हो जाए तो पति की ड्यूटी उसे मनाने में लग जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी नहीं मानी तो वह मायके जाने की धमकी देना शुरू कर देती है। कुछ पति बीवी के मायके जाने की बात को लेकर खुश भी हो जाते है तो कुछ निराश भी।

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमें एक पत्नी अपने मायके जाने से पहले पति से पूछती है तो वह बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब देता है।

husband viral video

इस वीडियो मे पति एक फौजी हैं उसकी पत्नी जब मायके जाने का बोलती हैं तो वह पत्नी को बोलता है कि तुम्हारा पति फौज में है तो फौजी स्टाइल में माइके जाने के लिए परमिशन लो। तब पत्नी भी फौजी स्टाइल में बोली, ‘जय हिंद साहब, मैं एक हफ्ते के लिए मायके जाना चाहती हूं। आज्ञा दें श्रीमान..’ इस पर पति भी बड़ी ही चालाकी के साथ पूछता है कि वो तो ठीक है, लेकिन तुमने अपना चार्ज किसे दिया है?

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “फौजी स्टाइल छुट्टी रिक्वेस्ट।” पति और पत्नी के बीच इस बातचीत के कन्वर्शेसन को देखने के बाद लोग इसे खुब पसंद कर रहे हैं। पति जहां अपना रौब झाड़ते हुए दिखाई दिया, वहीं पत्नी ने भी मस्ती के अंदाज में गजब का रिस्पॉन्स देती नजर आयी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top