पति – पत्नी के प्यार भरे और नौक झोंक वाले कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अभी हाल ही मे पति-पत्नी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे पत्नी अपने फौजी पति से मायके जाने के लिए छुटटी मांगती हैं इस पर पति अपनी पत्नी की क्लास लगा देता हैं।
वीडियो हो रहा खूब वायरल
पति और पत्नी के बीच नोंक-झौंक, हंसी-मजाक और रुठना मनाना सभी आम बात है पत्नी कभी गुस्सा हो जाए तो पति की ड्यूटी उसे मनाने में लग जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी नहीं मानी तो वह मायके जाने की धमकी देना शुरू कर देती है। कुछ पति बीवी के मायके जाने की बात को लेकर खुश भी हो जाते है तो कुछ निराश भी।
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमें एक पत्नी अपने मायके जाने से पहले पति से पूछती है तो वह बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब देता है।
इस वीडियो मे पति एक फौजी हैं उसकी पत्नी जब मायके जाने का बोलती हैं तो वह पत्नी को बोलता है कि तुम्हारा पति फौज में है तो फौजी स्टाइल में माइके जाने के लिए परमिशन लो। तब पत्नी भी फौजी स्टाइल में बोली, ‘जय हिंद साहब, मैं एक हफ्ते के लिए मायके जाना चाहती हूं। आज्ञा दें श्रीमान..’ इस पर पति भी बड़ी ही चालाकी के साथ पूछता है कि वो तो ठीक है, लेकिन तुमने अपना चार्ज किसे दिया है?
#Fauji_Style chhutti ☺️☺️☺️😊😊😊
फौजी स्टाइल छुट्टी request😊😊😊😊☺️@ipsvijrk @ITBP_official @crpfindia @adgpi @official_dgar @rwac48 @SushantSin @ipskabra pic.twitter.com/R3Hz39JSul
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) August 8, 2021
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “फौजी स्टाइल छुट्टी रिक्वेस्ट।” पति और पत्नी के बीच इस बातचीत के कन्वर्शेसन को देखने के बाद लोग इसे खुब पसंद कर रहे हैं। पति जहां अपना रौब झाड़ते हुए दिखाई दिया, वहीं पत्नी ने भी मस्ती के अंदाज में गजब का रिस्पॉन्स देती नजर आयी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है।