अभी वायरल इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। एक शख्स को नींद की छोटी सी झपकी लेना भरी पड़ गया। आपने कई बार बस, ट्रैन्स का सफर किया होगा। उसमे कुछ नींद के दुखी लोग भी ऐसे मिले होंगे जिन्हे नींद आए तो वे कही भी झपकी ले लेते है।
ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट के अलग – अलग प्लेटफार्म पर वायरल होता नज़र आ रहा है। यह वीडियो किसी मेट्रो ट्रैन का लग रहा है। जिसमे काफी सारे लोग के बीच एक शख्स ऐसी हरकत करता नज़र आ रहा है जिसको देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
oh my!! poor fella! 🤦♂️🙈😬pic.twitter.com/m57GjYEbuv
— You Fecking Idiot (@YoufeckingIdiot) September 17, 2021
कुछ ही सेकण्ड्स के इस वीडियो में मेट्रो ट्रैन के अंदर एक शख्स को बैठने के लिए सीट नहीं मिली। इस बीच उसे नींद की ऐसी झपकी लगी की ट्रेन के दरवाजे से लगकर सो गया। मजेदार बात ये है कि ट्रेन तभी किसी स्टेशन पर आकर रुक गई और शख्स को इसकी भनक तक ना लगी। कुछ देर बाद ट्रेन का दरवाजा जैसे ही खुला शख्स प्लेटफॉर्म पर जा गिरा। यह पूरी घटना मेट्रो के गेट के सामने लगे कैमरे में कैद हो गई।
सात सेकंड के इस वीडियो में शख्स जैसे ही प्लेटफॉर्म पर गिरा आसपास बैठे यात्री भी चौंक गए. वीडियो को ट्विटर पर You Fecking Idiot नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.