आज हम आपको बताने जा रहे है की मेरठ के एक हॉस्टल में बच्ची ने आरोप लगाया है की स्कूल का बाथरूम गंदा होने पर वहां की छात्राओं के कपड़े उतरा कर जाँच की गयी। इस मामले में परिजनों ने शिकायत करते हुए कहा उन्हें धमकी भी दी गयी। एक तरफ स्कूल प्रबंधन ने सारे आरोपों को बेबुनियाद कहा है। इस मामले में एसएसपी ने एसपी और सीओ को जाँच का जिम्मा सौंपा है।
रिपोर्ट के अनुसार किठौर क्षेत्र के एक गाँव के निवासी ने कुछ ही दिनों पहले अपनी बेटी का दाखिला इस हॉस्टल में करवाया था और कुछ दिन बाद उन्होंने अपनी भांजी का भी दाखिला करवाया। परिजनों ने बताया की कुछ दिन बाद उनकी भांजी ने उन्हें फ़ोन किया और तबियत खराब होने की बात कही। जब वह विद्यालय से बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गए वहां उसने इस बात का खुलासा किया।
बच्ची ने बताया की छात्रा को मासिक धर्म था और बाथरूम में पानी नहीं था जिस वजह से बाथरूम गन्दा हो गया। इसके चलते प्रबंधन ने छात्राओं के कपड़े उतराकर जाँच की। इस मामले में एसएसपी ने कहा की इस तरह की शिकायत हमे मिली है और पुलिस को जाँच के निर्देश दिए गए है उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
पीड़ित परिवार को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वह अपनी बच्ची को स्कूल से निकलाने पहुंचे। एक तरफ कहा जा रहा है फ़ोन पर सम्पर्क करने पर प्रबंधन ने अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस को सुचना दे बच्ची को वहां से लाया गया। परिवार वालो ने बताया की जब वह बच्ची को लेने पहुंचे तब कई और परिजन भी विवाद के चलते अपनी बच्चियों को लेने आये थे। एक तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है की ये सारे आरोप झूठे है।