मैट्रीमोनी साइट्स पर दुल्हन खोज रहा लड़का, बोला- कमर और ब्रा का साइज इतना हो, मचा बवाल।

Man wants bride bra size and west size

सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, आज हम आपको यही बताने जा रहे है की सोशल मीडिया की दुनिया में एक मैट्रीमोनी साइट पर एक दूल्हे से जुड़ा अजीब सा विज्ञान चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ पर एक लड़के ने दुल्हन ढूंढने के लिए ऐसी डिमांड रखी की लोगो का पढ़कर सिर चकरा गया।

यहाँ तक की लड़के ने दुल्हन के शरीर के आकार तक में विशिष्ट मांग रखी। लड़के ने दुल्हन की ब्रा और कमर के साथ पैर की साइज की भी डिमांड की। इस शख्स ने साइट पर विज्ञापन में लिखा की वह ऐसी दुल्हन की तलाश में है जो 5.2-5.4 (हाइट) 32B 32C (ब्रा साइज) और 12-16 वेस्ट साइज वाली हो।

जब इस शख्स का विज्ञापन सोशल मीडिया पर आया तो खलबली मच गयी, अब नेटिजन जमकर विज्ञापन के स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर रहे है क्योकि इस शख्स ने अपने विज्ञापन में दुल्हन के अंगो के मनपसंद साइज का जिक्र किया है। आगे उसने यह डिमांड भी रखी की उसकी दुल्हन 80 फीसदी आकस्मिक और 20 फीसदी फॉर्मल कपड़े पहनने वाली हो। यहाँ तक की उसने अपनी डिमांड में बैडरूम के लिए भी ड्रेस कोड बताया है। जब यह विज्ञापन वायरल हुआ तो लोगो ने इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top