कपल का हनीमून हुआ ख़राब, मनाली के होटल पर लगा इतने रूपए का जुर्माना।

Honeymoon in manali news

आज हम आपको बताने जा रहे है की दो नए शादीशुदा जोड़ो का हनीमून खराब करने पर चंडीगढ़ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने ट्रैवल फर्म और मनाली के एक होटल पर जुर्माना लगाया है। इस नए जोड़े ने आयोग से शिकायत में आरोप लगाया है की उन्होंने एक अन्य जोड़े के साथ ट्रैवल टॉकीज फर्म के माध्यम से हनीमून पैकेज बुक किया था।

Manali news

जिसके बाद वहां पहुंचने पर वह सुविधाएं ही नहीं दी गयी जो उन्हें बुकिंग के समय वादा करके कहि गयी थी। उन्होंने बुकिंग के लिए 10302 रुपये का भुगतान किया, शिकायत में कहा गया की ट्रेवल फर्म ने उन्हें लुभाने के लिए बालकनी के दृश्य सहित होटल की कुछ फोटोज दिखाई थी और उन्होंने चार लोगो के लिए 2 कमरे बुक किये थे।

Manali honeymoon couple news

जब जोड़े ने चेक इन किया तो उन्हें अलग-अलग कमरे दिए गए जिनमें स्वागत सहित वादा किए गए सुविधाओं का अभाव था, जिसके बढ़ दम्पतियों ने ट्रेवल फर्म को शिकायत की। होटल ने कमरा बदलने से भी इंकार कर दिया जिसका वादा उन्होंने अग्रिम बुकिंग पर किया था। आख़िरकार नव दम्पतियों ने दूसरे होटल में चेक इन किया जहाँ उन्होंने रात ठहरने के लिए 18000 रुपये खर्च किये।

Manali honeymoon couple news

इतना ही नहीं उन्हें होटल पहुंचने के लिए टेक्सी करनी पड़ी जिसके कारण अतिरिक्त सब खर्च मिलाकर उनके 95000 रुपये खर्च हो गए। आयोग ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता की हनीमून योजनाओं में इससे खटास आ गई क्योंकि उन्हें जो वादा किया गया था वह उन्हें नहीं मिला। जिसके बाद आयोग ने ट्रेवल फर्म और होटल को ये निर्देश दिए की वह शिकायतकर्ता को 27302 रुपये का भुगतान करे। इसके अलावा उन्हें असुविधा होने की वजह से मुआवजा देने को भी कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top